img-fluid

विकास के नाम पर एक खेंचू (हैंडपंप) भी नहीं लगवाया कमलनाथ ने : ज्योतिरादित्य

October 30, 2020
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नरवर में शुक्रवार को पोहरी और करैरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जसवंत जाटव और सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के स्टार प्रचारक राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा। 
इस दौरान सभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ ने 15 महीने के शासन में विकास के नाम पर किसी भी गांव में एक खेंचू हैंडपंप तक नहीं लगाया। अवैध रेत उत्खनन शराब का व्यापार ट्रांसफर उद्योग चलाकर केवल भ्रष्टाचार किया। अब कुर्सी खिसक गई तो पसीना पोछते हुए वोट मांगते घूम रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैंने शिवराज सिंह चौहान के साथ यह निर्णय लिया है कि ग्वालियर चंबल संभाग में अवैध उत्खनन और भ्रष्टाचार अन्याय नहीं होने दूंगा। 
किसानों के कर्जा माफी पर झूठ बुलवाया- 
सभा में सिंधिया ने किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे पर भी कहा कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में कहा था कि 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ होगा मुझसे भी झूठ कहलवा दिया और जब 10 दिनों में माफ नहीं हुआ 10 महीने में माफ नहीं हुआ। कर्ज माफी के नाम पर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने अन्न दाताओं के साथ गद्दारी की मुझसे कहा सड़क पर उतर जाओ मैंने सड़क पर उतर के उनकी सरकार को धूल चटा दी। 
 
ग्वालियर चंबल संभाग की वजह से सीएम बने कमलनाथ – 
जनता से वोट मांगने आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार और कमलनाथ मुख्यमंत्री ग्वालियर चंबल संभाग की वजह से बने। सिंधिया ने कहा कि इतिहास उठाकर देख लो ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस को कभी भी 18 से ज्यादा सीटें नहीं मिली है. सिंधिया ने कहा कि जनता ने क्षेत्र के विकास और प्रगति के लिए कांग्रेस को 34 में से 26 विधानसभा सीटों पर चुनाव जिताया. अगर ग्वालियर चंबल संभाग से कांग्रेस को 26 की जगह 21 सीटें भी मिलती तो ये एक उपलब्धि होती लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ की जगह शिवराज सिंह चौहान बनते।(हि.स.)

Share:

कैट ने ई-कॉमर्स पोर्टल भारत ई मार्किट का लोगो किया लॉन्‍च

Sat Oct 31 , 2020
नई दिल्‍ली। कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने अपने बहु प्रतीक्षित और बहुआयामी ई-कॉमर्स पोर्टल ‘भारत ई मार्किट’ का लोगो (प्रतीक चिह्न) को लॉन्‍च कर दिया है। कैट ने इसे लॉन्‍च करते हुए कहा कि यह पोर्टल व्यापारियों द्वारा भारत और भारत के व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए बनाया गया है। कारोबारी संगठन ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved