• img-fluid

    राष्‍ट्रपति‍ को 9 नवम्बर को सौंपी जाएगी 15वें वित्‍त आयोग की रिपोर्ट

  • October 30, 2020

    नई दिल्‍ली। एनके सिंह की अध्यक्षता वाले 15वें वित्‍त आयोग ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। वित्‍त वर्ष 2021-22 से 2025-26 के लिए तैयार ये रिपोर्ट अब 9 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपी जाएगी। वित्‍त मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां जारी एक प्रेस एक विज्ञप्ति में ये जानकारी दी है।

    एनके सिंह की अध्यक्षता वाले 15वें वित्‍त आयोग में अजय नारायण झा, प्रोफेसर अनूप सिंह, डॉ. अशोक लाहिड़ी और डॉ. रमेश चंद सदस्य हैं। वित्‍त आयोग अगले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस रिपोर्ट की एक प्रति सौंपेगा। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण यह रिपोर्ट एक्शन टेकन रिपोर्ट के साथ संसद में पेश करेंगी। इस रिपोर्ट में 5 चालू वित्‍त वर्ष यानी 2021-22 से 2025-26 तक के लिए सिफारिशें की गई हैं। गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए वित्त आयोग की रिपोर्ट दिसंबर 2019 में राष्ट्रपति को सौंपी थी, जिसे सरकार ने एक्शन टेकन रिपोर्ट के साथ संसद में पेश किया था।

    उल्‍लेखनीय है कि आयोग ने केंद्र और राज्य सरकारों, स्थानीय निकायों, पिछले वित्त आयोग के अध्यक्षों एवं सदस्यों, सलाहकार परिषद, विशेषज्ञों और कई जाने माने संस्थानों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद ये रिपोर्ट तैयार की है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    गुजरातः पीएम मोदी ने आरोग्य वन, एकता मॉल, बच्चों के न्यूट्रिशन पार्क का उद्घाटन किया

    Fri Oct 30 , 2020
    केवडिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में ‘‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’’ के निकट नवनिर्मित आरोग्य वन, एकता मॉल और बच्चों के लिए पोषक पार्क (न्यूट्रिशन पार्क) का उद्घाटन किया। आरोग्य वन में 15 एकड़ में औषधीय गुणों से युक्त पौधे लगाए गए हैं। इसमें 380 प्रजाति के पांच लाख पेड़ हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved