भोपाल। फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ गुरुवार दोपहर इकबाल मैदान में प्रशासन की बिना अनुमति हजारों लोगों के एकत्रित होने पर तलैया पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हालांकि पुलिस ने एक भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं की है। पुलिस और प्रशासन द्वारा कराई गई वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी से प्रदर्शन में शामिल होने वालों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी के दावे किए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस ने भोपाल मध्य से कांगे्रस विधायक आरिफ मसूद नामजद आरोपी बनाया है। पुलिस के अनुसार आरिफ मसूद ने ही लोगों का आह्वान कर इकबाल मैदान में एकत्रित होने के लिए बुलाया था, इसलिए पुलिस ने उन्हें नामजद आरोपी बनाया है। ज्ञात हो कि फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों का मुस्लिम समाज देश और दुनिया भर में विरोध कर रहा है। प्रदर्शन के दौरान विरोध करने एकत्रित लोगों ने राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों के पोस्टर को पैरों तले रौंदा गया और उनसे माफी मांगने की अपील की गई। आरोप लगाया जा रहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने मोह मद पैगंबर का कार्टून बनाया और उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की, जिसके चलते दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है। मुस्लिम समाज राष्ट्रपति से माफी मांगने की अपील कर रहा है मुस्लिम समुदाय के रहनुमाओं का कहना है कि जब तक वह माफी नहीं मांगेंगे तब तक इसी तरह के आंदोलन विश्व भर में जारी रहेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved