• img-fluid

    जानियें YouTube के नए फीचर्स, ऐसे कर सकते हैं हम इन्हे यूस

  • October 30, 2020

    आज के इस आधुनिक और टैक्‍नोलॉजी ने हमारे जीवन को बहुत प्रभावित किया है । Google के वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube ने अपने ऐप के लिए कुछ नए फीचर्स की घोषणा की है। इन नए फीचर्स को एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए आज से ही जारी किया जाएगा। ये हैं नए फीचर्स:
    वीडियो चैप्टर

    मई में इस फीचर को सबसे पहले YouTube द्वारा डेस्कटॉप यूजर्स के लिए पेश किया गया था। अब इसे स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भी पेश किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स वीडियो के किसी स्पेसिफिक सेक्शन को स्किप कर सकते हैं। अब से यूजर्स वीडियो में सारे चैप्टर्स की एक लिस्ट देख पाएंगे। साथ ही यहां एक प्रीव्यू थंबनेल भी होगा, जिससे ये पता चल जाएगा कि किस चैप्टर में क्या है।

    आइकन्स के लिए नई पोजिशन

    यूट्यूब ने कहा है कि कैप्शन्स को और भी आसान बनाने के लिए कंपनी ने इस बटन को एक ज्यादा बेहतर लोकेशन पर मूव कर दिया है। इसे सीधे फोन में वीडियो प्लेयर में जगह दी गई है। इसी तरह कंपनी ने ऑटोप्ले टॉगल को भी मूव कर दिया है, ताकि इसे देखते वक्त ऑन-ऑफ करना और भी आसान हो।

    जेस्चर सपोर्ट

    यूट्यूब ऐप अब फुल स्क्रीन मोड में एंटर या एग्जिट करने के ऑप्शन के साथ आएगा। स्वाइप अप करने से यूजर्स फुल स्क्रीन मोड में एंटर होंगे तो वहीं स्वाइप डाउन करने से एग्जिट।

    सजेस्टेड एक्शन्स

    ये फीचर यूजर्स को फोन रोटेट करने या वीडियो को VR में प्ले करने करने के लिए सजेस्ट करेगा। हालांकि, ऐप ऐसा तब करेगा जब उसे लगेगा कि ऐसा करने से यूजर को ज्यादा बेहतर अनुभव मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि भविष्य में और सजेस्टेड एक्शन्स पेश किए जाएंगे।

    बेडटाइम रिमाइंडर्स

    इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी निश्चित समय के लिए रिमाइंडर्स सेट कर पाएंगे। फिर ये आपको उस समय पर अलर्ट करेगा कि आप वीडियो देखना बंद करें ये आपके सोने का समय है। इससे आपको यूट्यूब में अपना टाइम मैनेज करने में मदद मिलेगी।

    Share:

    INS कोरा से दागी मिसाइल, टारगेट पर लगाया सही निशाना

    Fri Oct 30 , 2020
    नई दिल्ली। भारतीय नेवी ने शुक्रवार को अपनी ताकत में एक नये मुकाम को जोड़ा है। शुक्रवार को आईएनएस कोरा से एंटी शिप मिसाइल (AShM) को दागा गया। बंगाल की खाड़ी में इसका टेस्ट किया गया। जानकारी के मुताबिक, इस मिसाइल ने बिल्कुल सटीक निशाना लगाया और जिस शिप पर टेस्ट के लिए इसे दागा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved