• img-fluid

    ख्यात अभिनेता विनोद मेहरा की आज पुण्यतिथि, हल्की सी मुस्कान, बन गईं पहचान

  • October 30, 2020

    शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जो बॉलीवुड के हीरो विनोद मेहरा के नाम से वाकिफ न हो। विनोद मेहरा अपनी अनूठी हल्की मुस्कान और अपने निभाए हुए कई किरदारों की वजह से लाखों दिलों को जीता था। अपनी मुस्कान में से लाखों दिलों की धड़कन बढ़ाने वाले विनोद मेहरा ने फिल्म रागिनी से अपने फि़ल्मी सफऱ की शुरुआत की।
    बतौर चाइल्ड एक्टर अपने फि़ल्मी करियर की शुरुआत करने वाले विनोद मेहरा किसी भी फि़ल्मी परिवार से ताल्लुक नहीं रखते थे। आज ही के दिन 30 अक्टूबर 1990 में दूसरा हार्ट अटैक आने की वजह से मृत्यु हो गयी। फिल्मों में अपने दम पर अपने आप को साबित करना उनके लिए आसान भी नहीं था, फिर भी विनोद मेहरा ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनायीं। 13 फऱवरी 1945 को अमृतसर में जन्मे विनोद मेहरा की एक बड़ी बहन शारदा मेहरा भी हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं। 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले विनोद मेहरा ने तीन शादियां की कहते हैं, फिल्मों में प्रवेश के लिए वे टैलेंट कांटेस्ट में वे द्वितीय रहे।
    यह है विनोद की सुपरहिट फिल्में
    बड़े पर्दे पर विनोद मेहरा की जोड़ी सबसे ज्यादा मौसमी चटर्जी के साथ पसंद की गयी। उनकी गुरुदेव आखिरी रिलीज़ फि़ल्म थी। विनोद मेहरा अमर प्रेम, अनुरोध, अनुराग, घर, स्वर्ग नरक, कुंवारा बाप, अमर दीप, नागिन आदि फि़ल्मों के लिए हमेशा याद किये जाते रहेंगें।

    Share:

    जानियें: Amazfit Neo स्‍मार्टवाच के खास फीचर व कीमत

    Fri Oct 30 , 2020
    भारतीय स्मार्टवॉच बाजार में नंबर -1 स्मार्टवॉच ब्रांड Amazfit ने पिछले महीने ही अपनी रेट्रो स्टाइल वाली स्मार्टवॉच Amazfit Neo लॉन्च की थी। Amazfit Neo की कीमत 2,499 रुपये है। Amazfit Neo एक डिजिटल स्मार्टवॉच है। इसमें नेविगेशन और सेटिंग्स के लिए चार बटन हैं। यह बैटरी जीवन से संबंधित 28 दिन के बैकअप का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved