बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे आज अपना 22वां जन्मदिन मना रही हैं। (Happy birthday Ananya Pandey) फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स और फैन्स उन्हें बर्थडे की बधाइयां दे रहे हैं। इस खास मौके पर पिता चंकी ने उन्हें स्पेशल अंदाज में बधाई दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बेटी अनन्या के साथ नजर आ रहे हैं।
इस पोस्ट में अभिनेता चंकी पांडे (Chunky Pandey) ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा ‘हैप्पी बर्थडे मेरी अनन्या।’ पिता के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर अनन्या ने भी तुरंत रिप्लाई करते हुए हार्ट इमोजी शेयर किया। इसके अलावा नीलम कोठारी और वर्धा खान नाडियाडवाला ने भी इस पोस्ट पर कॉमेंट किया है। चंकी और अनन्या की इस तस्वीर को जमकर लाइक और शेयर किया जा है। फोटो में पिता और बेटी की अच्छी बॉन्डिंग नजर आ रही है।
विदित हो कि अनन्या पांडे जल्द ही मशहूर फिल्ममेकर पूरी जग्गनाथ और शकुन बत्रा की फिल्म में नजर आएंगी। हालांकि फिल्म का टायटल अभी तय नहीं हुआ है। फिल्मों के अलावा अनन्या कई विज्ञापनों और मैग्जीन कवर पर भी नजर आई हैं। उन्होंने बहुत कम समय और कम फिल्में करने के बावजूद हर किसी का दिल जीता है। अनन्या सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और सोशल मीडिया पर उनके फैन फॉलोइंग की संख्या लाखों में हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved