वाशिंगटन। अमेरिका (US) में आगामी 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव (Presidential elections) होने वाले हैं। इससे ठीक पहले अमेरिका में कोरोना के मामलों में जबरदस्त वृद्धि (increase in corona cases ) दर्ज की गई है। बीते एक दिन में अमेरिका (America) में कोरोना के 90 हजार से अधिक मामले (90 thousand cases of corona ) सामने आए हैं, जिसके चलते अमेरिका के कई राज्यों में बीते एक दिन में अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।
उल्लेखनीय है कि यूरोप में विशेषकर फ्रांस और जर्मनी में वायरस भी तेजी से रिकॉर्ड स्तर से फैल रहा है। इसके बाद इसी सप्ताह राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। अमेरिका में इससे पहले 23 अक्टूबर को कोरोना के सबसे ज्यादा 84,169 मामले दर्ज किए गए थे। पूरी दुनिया में भारत में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। भारत में 17 सितंबर को एक दिन में 97,894 मामले सामने आए थे।
अमेरिका में बीते सात दिनों में कोरोना के औसत मामले सितंबर की शुरुआत से बढ़ रहे हैं, जो 22 अक्टूबर के बाद से 60,000 को पार कर गए हैं।सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार पहले सप्ताह की तुलना में 41 राज्यों में कम से कम दस प्रतिशत अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच बुधवार को अमेरिका में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1060 रहा। सीडीसी डेटा के मुताबिक औसतन प्रति दिन लगभग 800 लोगों की मौत हो रही है। नए आंकड़ों के साथ, अमेरिका में कोरोना के कुल मामले 89 लाख 43 हजार 577 हो गए हैं। इसके साथ ही कोरोना से मौत का आंकड़ा 2 लाख 28 हजार 636 हो गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved