• img-fluid

    संध्या के समय न करें ये काम , घर में रहेगी सिर्फ दरिद्रता

  • October 30, 2020


    गलत आदतों के कारण जीवन में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं की वजह से कई तरह के नुकसान होने लगते हैं। वास्तु और शास्त्रों के मुताबिक, ऐसे बहुत से काम हैं, जिन्हें शाम के समय में करने से बचना चाहिए। नहीं तो धन की देवी के लक्ष्मी नाराज होने से धन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे कुछ काम है, जिन्हें खासतौर पर शाम के समय करने से बचना चाहिए।

    बालों को धोना और खुले छोडऩा
    वास्तु के अनुसार, शाम के समय बालों को खोलना, धोना और खुले छोडऩे से भी परहेज रखना चाहिए। नहीं तो परिवार के सदस्यों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। सेहत से जुड़ी समस्या होने के साथ घर पर नकारात्मक माहौल बना रहता है।

    घर के दरवाजे न खोलना
    सुबह के साथ शाम के समय भी घर- परिवार में लक्ष्मी मां की कृपा होती है। ऐसे में इस दौरान घर के दरवाजे खुले रखने चाहिए। शाम के समय घर के दरवाजे बंद होने पर धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो घर से लौट जाती है। ऐसे में पैसों की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए रोजाना शाम के समय घर के दरवाजे खुले रखने चाहिए।

    शाम के समय सोना बीमारी को खतरा
    वास्तु के अनुसार, शाम के समय सोना अशुभ माना जाता है। इससे घर पर दरिद्रता और बीमारी आने का खतरा रहता है। साथ ही तरक्की के रास्ते में बांधा पैदा होती है। ऐसे में इस समय सोने की जगह भगवान जी की पूजा और आरती करनी चाहिए। बात अगर सेहत की करें तो डॉक्टरों के मुताबिक, शाम के समय सोने से अनिद्रा की बीमारी होने का खतरा रहता है। साथ ही शरीर को सही मात्रा में ऊर्जा न मिलने के कारण बीमारियों के लगने का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है।

    शाम को नहीं तोडऩा चाहिए तुलसी के पत्ते
    तुलसी के पत्तों को शाम के समय तोडऩा मना होता है। बात अगर शास्त्रों की करें तो शाम के समय तुलसी जी लीला करने को जाती हैं। ऐसे में इस समय इन्हें हाथ नहीं लगाना चाहिए। नहीं तो घर नेगेटिविटी बढ़ती है। साथ ही पैसों से जुड़ी समस्याएं होने लगती है। इसलिए इस दौरान तुलसी के पौधे को हाथ लगाने या तोडऩे की जगह घी का दीपक जलाकर तुलसी माता की आरती करना शुभ होता है।

    पैसों का लेन- देन नहीं करना चाहिए
    शाम के समय में पैसों का लेन-देन करना अशुभ माना जाता है। इससे घर में आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। शाम के समय में पैसों का लेन-देन करने से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती है। इसके साथ ही घर में पैसों का प्रवाह रूकने से कर्ज लेने की नौबत आ सकती है। ऐसे में शाम की जगह हमेशा सुबह धन का लेन-देन करना चाहिए।

     

    Share:

    ख्यात अभिनेता विनोद मेहरा की आज पुण्यतिथि, हल्की सी मुस्कान, बन गईं पहचान

    Fri Oct 30 , 2020
    शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जो बॉलीवुड के हीरो विनोद मेहरा के नाम से वाकिफ न हो। विनोद मेहरा अपनी अनूठी हल्की मुस्कान और अपने निभाए हुए कई किरदारों की वजह से लाखों दिलों को जीता था। अपनी मुस्कान में से लाखों दिलों की धड़कन बढ़ाने वाले विनोद मेहरा ने फिल्म रागिनी से अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved