img-fluid

आईपीएल : चेन्नई ने रोमांचक मैच में कोलकाता को छह विकेट से हराया, प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल

October 30, 2020

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 49वां मैच गुरुवार की रात चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में चेन्नई ने कोलकाता को छह विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही कोलकाता की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी तगड़ा झटका दे दिया। चेन्नई की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी, लेकिन अब कोलकाता की अंतिम चार में पहुंचने की राह भी मुश्किल हो गई है।

इससे पहले चेन्नई ने टास जीतकर कोलकाता को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कोलकाता की शुरुआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े, लेकिन आठवें ओवर में करण शर्मा ने शुभमन गिल को आउट कर दिया। गिल ने 17 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 26 रन बनाए। इसके बाद सुनील नारायण भी सात रन बनाकर पवैलियन लौट गए। रिन्कू सिंह भी 11 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन नीतीश राणा एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहे। राणा ने कप्तान इयान मार्गन के साथ 44 रन की साझेदारी की, लेकिन 18वें ओवर में लुन्गी एनगिडी की गेंद पर राणा सेम करन को अपना कैच थमा बैठे।

नीतीश राणा ने 61 गेंदों पर 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 87 रन बनाए और अपनी टीम को बड़े स्कोर की अग्रसर किया। इयान मोर्गन भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने नाबाद 10 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाए और अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। कोलकाता ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से लुंगी एनगिदी ने 34 रन पर दो विकेट लिए जबकि मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा और कर्ण शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।

173 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत भी अच्छी रही और सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 50 रन साझेदारी की, लेकिन वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर शेन वाटसन आउट हो गए। वाटसन ने 19 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ ने अम्बाती रायडू के साथ अच्छा खेल दिखाया और अपनी टीम को जीत की ओर अग्रसर कर दिया, लेकिन पेट कमिन्स की गेंद पर रायडू सुनील नारायण को कैच थमा बैठे। रायडू ने 20 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रन का योगदान दिया। इसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी भी एक रन बनाकर पवैलियन लौट गए। गाडकवाड़ भी 18वें ओवर में पैट कमिन्स का शिकार बने और मैच फंसता हुआ नजर आने लगा। गायकवाड़ ने 53 गेंदों पर छह चौकों दो छक्कों की मदद से 72 रन बनाए।

गायकवाड का विकेट गिरने के बाद कोलकाता की स्थिति मजबूत नजर आ रही थी। चेन्नई को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 30 रन चाहिए थे। रवींद्र जडेजा और सेम करन ने 19वें ओवर में लॉकी फर्ग्युसन के ओवर में 20 रन बनाए। आखिरी ओवर में चेन्नई को 10 रन बनाने थे, लेकिन कमलेश नागरकोटी की पहली गेंद डॉट रही। दूसरी गेंद पर दो रन बने। तीसरी गेंद पर एक रन लेकर सेम करन ने जडेजा को स्ट्राइक दे दी, लेकिन चौथी गेंद खाली चली गई। अब आखिरी दो गेंद पर सात रन बनाए थे। रविन्द्र जड़ेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का मारकर स्कोर बराबर कर दिया और आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर चेन्नई को जीत दिला दी। सेम करन ने नाबाद 13 रन बनाए, जबकि जड़ेजा ने 11 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अर्धशतकीय पारी के लिए गायकवाड़ को मैन आफ द मैच चुना गया। कोलकाता की तरफ से पेट कमिन्स और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो विकेट हासिल हुए।

चेन्नई की 13 मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 10 अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे है। वहीं कोलकाता को 13 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा और वह 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। कोलकाता के लिए इस हार प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीद थोड़ी कम हुई है, लेकिन अभी उसके पास भी मौका है। अपना आखिरी मैच तो बड़े अंतर से जीतना होगा, लेकिन इसके साथ ही चौथे नम्बर पर काबित पंजाब पर भी नजर रखनी पड़ेगी।

Share:

आठ बुनियादी उद्योगों का उत्‍पादन सितम्‍बर में 0.8 फीसदी घटा

Fri Oct 30 , 2020
– कोर सेक्‍टर के उत्‍पान में लगातार सातवें महीने रही गिरावट नई दिल्ली। आठ बुनियादी उद्योगों यानी कोर सेक्‍टर के उत्‍पादन में गिरावट का सिलसिला लगातार सातवें म‍हीने सितम्‍बर में भी जारी रहा। कोर सेकटर के उत्‍पादन में सालाना आधार पर 0.8 फीसदी की गिरावट आई है। लेकिन, मार्च के बाद ये सबसे कम गिरावट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved