img-fluid

मैनचेस्टर युनाइटेड के डिफेंडर एलेक्स टेलेस हुए कोरोना संक्रमित

October 30, 2020

मैनचेस्टर। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के डिफेंडर एलेक्स टेलेस कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मैनचेस्टर युनाइटेड के मैनेजर ओले गनर सोल्सजाकेर ने इसकी पुष्टि की है।

कोरोना के कारण टेलेस बुधवार को आरबी लिपजिग के साथ हुए मैच में नहीं खेल सके थे। इस मैच को मैनचेस्टर युनाइटेड ने 5-0 से जीता था। इस मैच में मार्कस रशफोर्ड ने शानदार खेल दिखाते हुए हैट्रिक लगाई। गनर ने कहा, वह अभी कुछ दिनों तक टीम से बाहर रहेंगे। वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं लेकिन उनके अंदर इस बीमारी के लक्षण नहीं हैं। वह ठीक हो रहे हैं और हमें उनकी वापसी का इंतजार है।

पुर्तगाली क्लब पोरटो से मैनचेस्टर आए टेलेस ने इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। मैनचेस्टर युनाइटेड ने लिपजीग पर जीत के साथ चैम्पियंस लीग में ग्रुप-बी में पहला स्थान हासिल कर लिया है। उसके खाते में पेरिस सेंट जर्मेन से तीन अंक अधिक हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

फ्रांस ने महातिर मोहम्‍मद के बयान पर ट्विटर अकाउंट को सस्‍पेंड करने के लिए कहा

Fri Oct 30 , 2020
पेरिस । फ्रांस के डिजिटल क्षेत्र के लिए राज्य सचिव सेड्रिक ओ ने कहा कि मैंने अभी अभी ट्विटर के फ्रांस के प्रबंध निदेशक से बात की है। मलेशिया के पूर्व पीएम महाति‍र मोहम्मद का खाता तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए। यदि नहीं, तो ट्विटर हत्या के लिए औपचारिक कॉल के लिए एक सहयोगी होगा। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved