• img-fluid

    इंदौरियों में विकसित हो रही हर्ड इम्युनिटी से घटा कोरोना

  • October 29, 2020

    • 136 कोरोना मरीज 24 घंटे में मिले
    • नया क्षेत्र एक भी नहीं
    • सुंदर नगर और सुखलिया में ही बढ़े 13 और मरीज
    • 8 दिनों से दो अंकों में ही आ रहा है डिस्चार्ज मरीजों का आंकड़ा
    • पिछले दिनों डिस्चार्ज किए गए मरीजों को अभी भी एडजस्ट कर रहा विभाग

    इंदौर। कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। इसका एक कारण विशेषज्ञों के मुताबिक इंदौरियों में तेजी से विकसित हो रही हर्ड इम्युनिटी भी है। अभी जो मरीज मिल रहे हैं, उनमें वायरस का लोड भी कम है। यानी अब उतना घातक साबित नहीं हो रहा। नतीजतन तेजी से मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं।

    24 घंटे में क्षेत्रवार 136 और मरीज इंदौर में बढ़ गए हैं। हालांकि रात को जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में यह संख्या 126 बताई गई थी, जो कि 4854 टेस्ट करने में मिले। क्षेत्रवार जारी सूची में नया कोई भी क्षेत्र नहीं है, लेकिन पुराने 88 क्षेत्रों में ही 136 मरीज और बढ़े, जिनमें सर्वाधिक सुंदर नगर और सुखलिया क्षेत्र में 13 मरीजों की और वृद्धि हुई। इसी तरह विजय नगर, 114 योजना, समर्थ पार्क, प्रीमियम पार्क, साधु नगर में 4-4, तो नंदा नगर, बजरंग नगर, संगम नगर, उत्कर्ष विहार में 3-3, उषा नगर एक्सटेंशन, डीआरपी लाइन, बाणगंगा सहित अन्य क्षेत्रों में 2-2 और बाकी क्षेत्रों में 1-1 मरीज ही बढ़ा है। इधर अधिकांश लोगों में एंटीबॉडी भी विकसित होने लगी और हर्ड इम्युनिटी के चलते मरीजों की संख्या घटने लगी है। वहीं उपचाररत मरीजों की संख्या भी अब मात्र 3178 रह गई, जो अस्पतालों और होम आइसोलेशन में मौजूद हैं। इन दिनों तो अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में ही तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। बीते 3-4 दिनों से एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है।

    Share:

    घर से भागे, पुलिस के डर से फांसी पर लटके

    Thu Oct 29 , 2020
    लगातार दो रातों में दो प्रेमी जोड़ों का बुरा अंत बाइक खड़ी कर लगाई दोनों ने फांसी निगमकर्मियों ने देख पुलिस को दी खबर इंदौर। बीती दो रातें शहर में प्रेमी युगलों के दर्दनाक अंत की रहीं। जावरा कंपाउंड में जहां प्रेम विवाह करने वाले पति ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी, वहीं कल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved