वॉशिंगटन । अमेरिका में दूसरे दौर की कोरोना महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है। इस देश में महज सात दिन में करीब पांच लाख नए संक्रमित बढ़ गए। इससे कोरोना पीड़ितों का कुल आंक़़डा 90 लाख के पार (90 million in US) पहुंच गया है। अब तक दो लाख 32 हजार से ज्यादा रोगियों की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार अमेरिका में बीते एक हफ्ते में करीब पांच लाख लोग कोरोना से पीड़ित पाए गए। इससे देशभर के अस्पतालों में मरीजों की संख्या 13 फीसद बढ़ गई। जबकि इस अवधि में पांच हजार 600 से ज्यादा रोगियों की मौत हुई। हाल के हफ्तों में इलिनोइस प्रांत महामारी के नए केंद्र के तौर पर उभरा है। इस प्रांत में बीते सात दिनों में 31 हजार से ज्यादा नए मामले पाए गए। जिसके बाद इलिनोइस के गवर्नर जेबी प्रिट्जकेर ने प्रांत में संक्रमण की रोकथाम के लिए नई पाबंदियां का एलान किया है। इसके तहत शुक्रवार से बार और रेस्तरां में खाने-पीने पर रोक के साथ 25 से ज्यादा लोगों के जमाव़़डे पर प्रतिबंध रहेगा।
वहीं, विस्कांसिन, पेंसिल्वेनिया और अलास्का समेत 29 अमेरिकी प्रांतों में भी रोजाना के मामलों में रिकॉर्ड ब़़ढोतरी देखी जा रही है।स्वास्थ्य विशेषषज्ञों का मानना है कि तापमान में गिरावट और लोगों के ब़़डे जमाव़़डों के चलते संक्रमण ब़़ढ रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved