आज के इस आधुनिक युग में टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन प्रगति होती जा रही है । स्मर्टफोन निर्माता कंपनिया एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन निकाल रही है । LG ने भारत में अनोखे डुअल स्क्रीन डिज़ाइन के साथ अपने Wing स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में स्विवेल स्क्रीन (Swivel Screen) दी गई है जो 90 डिग्री तक रोटेट हो जाती है। स्विवेल मोड के बारे में कंपनी का कहना है कि फोन के आगे का हिस्सा पूरी तरह से 90 डिग्री तक रोटेट होता है, इसके बाद मुख्य स्क्रीन लैंडस्केप मोड में आ जाती है। इससे वाइड-स्क्रीन अनुभव मिलता है। यूजर प्राइमरी स्क्रीन पर वीडियो देखने के साथ सेकेंडरी स्क्रीन पर कुछ और काम भी कर सकता है। इस फोन में हेक्सा मोशन स्टेबलाइज़र और गिंबल मोशन कैमरा जैसे आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं।
LG Wing स्मार्टफोन की कीमत :
एलजी विंग के बेस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत भारत में 69,990 रुपये है। ग्राहक इसे ऑरोरा ग्रे और इल्यूज़न स्काई कलर ऑप्शन के साथ 9 नवंबर से खरीद सकेंगे।
LG Wing की स्पैसिफिकेशन्सडुअल स्क्रीन:
डुअल स्क्रीन
प्राइमरी 6.8 इंच की फुल-एचडी+ (1,080×2,460 पिक्सल्स) पी-ओलेड फुलविज़न पैनल,
सेकेंडरी फुल-एचडी+ (1,080×1,240 पिक्सल्स) जी-ओलेड पैनल
प्रोसैसर
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी
रैम
8 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज
128 जीबी/ 256 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉयड 10 पर आधारित Q OS
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
64MP (प्राइमरी) + 13MP (सेकेंडरी) + 12MP
फ्रंट कैमरा
32MP (पॉप अप सेंसर)
बैटरी
4,000mAh
कनैक्टिविटी
5जी, 4जी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैक
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved