नई दिल्ली । आयकर विभाग उत्तर प्रदेश के बिजनौर से बीएसपी सांसद मलूक नागर के दिल्ली-एनसीआर स्थित 50 से अधिक ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मार रहा है। ये छापे सांसद मलूक नागर के बड़े भाई लक्खी राम नागर के ठिकानों पर भी मारे जा रहे हैं। लक्खी राम नागर पूर्व की बीएसपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं और बड़े व्यापारी भी माने जाते हैं।
आयकर विभाग के अनुसार बुधवार की सुबह से ही बीएसपी सांसद मलूक नागर और उनके भाई लखीराम नागर के नोएडा और हापुड़ स्थित आवास और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा नागर के रिश्तेदारों और कई करीबियों के यहां भी छापेमारी जारी है। कुल 50 स्थानों पर की जा रही छापेमारी में नोएडा पुलिस की 50 टीमें लगाई गई हैं।
हापुड़ में बाबूगढ़ थाना क्षेत्र स्थित नागर के कुचेसर चौपला रोड पर दूध प्लांट और आवास पर इनकम टैक्स की टीम आज सुबह से छापे मार रही है। प्लांट और आवास को चारों तरफ से पुलिस ने घेर रखा है। मलूक के भाई लक्खी राम नागर के नोएडा एवं हापुड़ स्थित आवास और संभावित ठिकानों पर भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved