पटना । बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को सुबह सात बजे वोटिंग हो रही है। पहले चरण के लिए 71 सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें 35 विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं। बिहार में दिन के 11 बजे तक मतदान कुल 18.57 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, रोहतास में 13, औरंगाबाद में 18.46, कैमूर में 16.98, अरवल में 14.81, भोजपुर में 16.21, बक्सर में 19.10, शेखपुरा में 17.31, बांका में 22.58, मुंगेर में 15.20, जमुई में 13.91, पटना में 18.97, नवादा में 23.42, भागलपुर में 23.01, जहानाबाद में 11.41, गया में 19 और लखीसराय में 26.76 फीसदी मतदान हुआ है। उल्लेखनीय है कि पहले चरण में 1066 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। कुल दो करोड़ 14 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में कृषि मंत्री प्रेम कुमार गया में अपने पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने पार्टी के चुनाव चिह्न का मास्क लगाकर रखा था। आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन के आरोप में निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारी को मामला दर्ज करवाने का निर्देश दिया है।
483 कंपनियों की तैनाती
पहले चरण के चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्वसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। चुनाव को लेकर केंद्रीय पारा मिलिट्री फोर्स की 483 कंपनियों को तैनात किया गया है। वहीं, विशेष हेलीकॉप्टर से अर्द्धसैनिक-पुलिस बलों के वरीय अधिकारी और जवान आकाश मार्ग से निगरानी रख रहे हैं। इसके लिए दो हेलीकॉप्टर लगाये गये हैं। वहीं, पुलिसकर्मी मतदान क्षेत्रों में गश्ती कर रहे हैं। दियारा इलाकों में नावों से गश्ती की जा रही है।
31,380 ईवीएम का होगा इस्तेमाल
पहले चरण के चुनाव को लेकर 31 हजार 380 ईवीएम और 31,403 बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही मतदाताओं को वोट डालने के बाद अपने वोट को देखने के लिए 31,380
71 में 25 सीटों पर राजद, 23 पर जदयू और 13 पर भाजपा का कब्जा
बिहार चुनाव में जाति का असर खूब दिखता रहा है। इस बार क्या हाल रहेगा यह भी जनता तय करेगी। लेकिन, पिछले विधानसभा चुनाव 2015 में पहले चरण की 71 विधानसभा सीटों में से 25 पर राजद का जबकि 23 पर जदयू और 13 पर भाजपा का कब्जा है। इन 71 सीटों में से 22 पर यादव, सात राजपूत, सात भूमिहार और सात कुशवाहा विधायक चुने गये थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved