img-fluid

पत्नी की हत्या कर थाने में सुकून की नींद सोया पति

October 28, 2020

  • प्रेम विवाह का ऐसा हश्र, चंद महीनों में ही शंका की बलि चढ़ा दिया पत्नी को
  • कुत्ते को बांधने वाली चेन से गला घोंटकर पिता को फोन लगाया कि पत्नी की हत्या कर दी
  • पिता बेटे को थाने लेकर पहुंचे

इंदौर। चंद महीनों पहले अपनी कंपनी में ही काम करने वाली युवती से प्रेम विवाह करने वाले एक युवक ने चरित्र शंका में पत्नी को गला घोंटकर मार दिया। घटना के बाद युवक ने पिता को फोन लगाकर पूरा घटनाक्रम बताया और पिता खुद उसे थाने लेकर पहुंचे और पुलिस के हवाले कर दिया।

सयोगितागंज पुलिस ने बताया कि बाणगंगा इलाके की रहने वाली अंशु और जावरा कपाउंड में रहने वाले हर्ष शर्मा ने 17 अगस्त को प्रेम विवाह किया था। हर्ष की विजय नगर क्षेत्र में ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की कंपनी है। जुलाई में अंशु वहां नौकरी करने गई थी। दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोनों ने विवाह कर लिया। बताया जा रहा है कि कल रात को दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसकी जानकारी पुलिस को भी थी, लेकिन पुलिस ने घरेलू विवाद समझकर नजरअंदाज कर दिया। देर रात को विवाद बढ़ा और हर्ष ने कुत्ता बांधने की चेन से अंशु का गला घोंट दिया और चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद हर्ष ने पिता को फोन लगाकर वारदात बताई तो पिता उसके पास पहुंचे और उन्होंने ही पुलिस को फोन लगाया और हर्ष को थाने लाया गया। यह बात सामने आ रही है कि हर्ष अंशु पर शक करता था। उसे शक था कि अंशु किसी युवक से फोन पर बात करती थी। इसी को लेकर दोनों में विवाद होता था। हर्ष को संयोगितागंज थाने की हवालात में रखा गया, जहां वह देर सुबह तक बेफ्रिक होकर सोता हुआ नजर आया। अंशु के परिजन भी संयोगितागंज थाने पहुंचे गए और हर्ष को खरी-खोटी सुनाते हुए कहने लगे कि हमारी बेटी को नहीं रख सकता था तो उसे वापस घर भेज देता, मारा क्यों?

Share:

मध्यप्रदेश में खुली किताब से होगी परीक्षा

Wed Oct 28 , 2020
कोरोना काल के चलते ओपन बुक पैटर्न लागू करने पर विचार भोपाल। कोरोना संकट के चलते प्रभावित हुई स्कूली परीक्षाओं के मद्देनजर सरकार छात्रों को राहत देते हुए कक्षा 9वीं से 12वीं तक ओपन बुक पैटर्न पर परीक्षा लेने पर विचार कर रही है। इस विषय में स्कूल के प्राचार्यों और शिक्षकों से सुझाव मांगे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved