6 नवम्बर बाद पुराने टाइम टेबल पर ही ट्रेन को चलाने की संभावना
इन्दौर। लंबी दूरी की ट्रेनों में शामिल मालवा एक्सप्रेस के शुरू होने में अभी समय लगेगा। संभवत: 6 नवम्बर के बाद इस ट्रेन को शुरू किया जा सकता है। यात्रियों की ओर से इस ट्रेन को जल्दी शुरू करने की मांग आ रही है, लेकिन पंजाब और हरियाणा में किसान आंदोलन के चलते रेलवे ट्रेक बाधित होने के कारण ट्रेन अभी शुरू नहीं की जा रही है।
रेलवे बोर्ड ने इन्दौर से चलने वाली ट्रेनों में और इजाफा करने का निर्णय लिया है। इसमें इन्दौर-पुणे एक्सप्रेस और महू-इन्दौर-वैष्णादेवी मालवा एक्सप्रेस शामिल हैं। पुणे एक्सप्रेस को अभी सप्ताह में तीन बार संचालित किए जाने का निर्णय लिया है। आने वाले दिनों में इसके और फेरे बढ़ाए जा सकते हैं। इसकी तारीख आज घोषित कर दी जाएगी। वहीं मालवा एक्सप्रेस को इस माह शुरू नहीं किया जाएगा। 6 नवम्बर के बाद इसे शुरू करने पर विचार किया जा रहा है, क्योंकि दिल्ली स्टेशन के बाद पंजाब-हरियाणा में रेलवे ट्रेक पर किसान आंदोलन होने के कारण ट्रेक
बंद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved