• img-fluid

    राज्य निर्वाचन आयोग का लक्ष्य पात्र व्यक्ति मतदान से वंचित नहीं रहे

  • October 28, 2020

    • आयुक्त ने प्रोबेशनर्स आईएएस को दी निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी

    भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग का मुख्य उद्देश्य है कि चुनाव में पात्र व्यक्ति मतदान से वंचित नहीं रहे और अपात्र व्यक्ति मतदान नहीं कर सके। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने यह बात वर्ष 2019 बैच के प्रोबेशनर्स आईएएस के लिए आयोग में आयोजित ब्रीफिंग सत्र में कही। सिंह ने कहा कि आगामी महीनों में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत निर्वाचन में आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि यहां दी जा रही जानकारी को गंभीरता से लें। कोई संदेह हो तो उसे दूर कर लें। सिंह ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के लिए नगरीय निकाय और पंचायत निर्वाचन महत्वपूर्ण होते हैं। आयोग का गठन वर्ष 1994 में हुआ है। यह स्वायत्त संस्था है। आयोग लगभग 4 लाख पदों के लिए निर्वाचन करवाता है। इसमें महापौर, अध्यक्ष, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच के पद शामिल हैं। ब्रीफिंग सत्र में आयोग में अवर सचिव प्रदीप शुक्ला ने नगरीय निकायों की चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी। अपर सचिव राजेश यादव ने ईव्हीएम और दीपक नेमा ने निर्वाचन से संबंधित विभिन्न आईटी एप्लीकेशन की जानकारी दी। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गविजय सिंह, ओएसडी सुनीता त्रिपाठी, उप सचिव अरूण परमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    Share:

    कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बढ़त के साथ खुले घरेलू शेयर बाजार

    Wed Oct 28 , 2020
    मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ खुले। बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी के शुरुआती सत्र में 12000 के ऊपर कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक, सेंसेक्स 240.72 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 40,762.82 पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved