नई दिल्ली । भारत और मध्य एशियाई देशों की वार्ता प्रक्रिया से जुड़ी दूसरी बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज यानि बुधवार को होगी। इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर के अलावा कजाकिस्तान, तजाकिस्तान तुर्कमेनिस्तान, उज़्बेकिस्तान के विदेश मंत्री व किर्गिस्तान के उप विदेश मंत्री भाग लेंगे। विशेष आमंत्रित के तौर पर इसमें अफगानिस्तान के कार्यकारी विदेश मंत्री भी भाग लेंगे।
इस दौरान इन देशों के विदेश मंत्री राजनीतिक, सुरक्षा, आर्थिक, वाणिज्यिक, मानवीय, सांस्कृतिक, क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर साझा हितों से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के बारे में विचार साझा करेंगे। सभी नेता क्षेत्र में संपर्क बढ़ाने और विकास सहयोग को आगे ले जाने पर मंथन करेंगे।
भारत और मध्य एशियाई देशों की वार्ता प्रक्रिया की पहली बैठक संयुक्त रूप से भारत और उज़्बेकिस्तान ने 13 जनवरी 2019 को समरकंद में आयोजित की थी। यह भारत और मध्य एशियाई देशों के बीच में सहयोग बढ़ाने का मंच है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved