मुंबई। नेहा कक्कड़ (Naha Kakkar) बीते 24 अक्टूबर को रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। यानि अब नेहा कक्कड़, नेहा कक्कड़ सिंह बन गई हैं। दोनों ने दिल्ली के एक गुरूद्वारा में फेरे लिए और एक-दूसरे के हो गए। इस शादी को खास बनाने में भी दोनों कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। पहले ग्रैंड तरीके से दोनों ने व्याह रचाया और अब अपने वैडिंग रिसेप्शन में भी इस न्यूली मैरिड कपल का शानदार अंदाज देखने को मिला।
ससुराल में भी नेहा का ग्रैंड वैलकम किया गया। सोमवार को नेहा और रोहनप्रीत का पंजाब में रिसेप्शन हुआ, जहां से दोनों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह घरवालों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। दोनों के रिसेप्शन में उनके परिवार वालों के साथ ही कुछ स्टार्स और कुछ सोशल मीडिया स्टार्स भी नजर आए। इसके साथ ही पंजाबी इंडस्ट्री के कई बेहतरीन सिंगर्स ने भी नेहा और रोहन के रिसेप्शन में शिरकत की और उनके इस खास दिन को और भी खास बना दिया।
इस दौरान ना सिर्फ नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत अपने परिवार वालों के साथ मस्ती करते नजर आए, बल्कि दोनों ने अपने ही रिसेप्शन में कई गाने भी गाए। जहां नेहा कक्कड़ ने हाल ही में रोहनप्रीत सिंह के साथ आए सॉन्ग ‘नेहू द व्याह’ भी गाया। दोनों के रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं।
हालांकि, इससे पहले नेहा और रोहनप्रीत अपनी शादी में भी खूब डांस करते और गाने गाते नजर आए थे। वीडियो में जहां नेहा कक्कड़ क्रीम कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं रोहनप्रीत भी ब्लू सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved