मुम्बई। निजी क्षेत्र की अग्रणी सेवा प्रदाता बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक को वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में मुनाफा 2,184 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 1,724 करोड़ रुपये रहा था।
बीएसई को सोमवार को भेजी सूचना में कोटक महिंद्रा बैंक ने बताया कि दूसरी तिमाहि में बैंक की ब्याज आय पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही के 3,349.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,913.2 करोड़ रुपये रही है।
बैंक का दूसरी तिमाही में सकल गैर निष्पादित संपत्ति (एनपीए) पिछली तिमाही के 2.70 फीसदी से घटकर 2.55 फीसदी रही है। वहीं, शुद्ध एनपीए पिछली तिमाही के 0.87 फीसदी से घटकर 0.64 फीसदी रही है। दूसरी तिमाह में बैंक के नए एनपीए पिछली तिमाही के 796 करोड़ रुपये से घटकर 264 रुपये रहे हैं।
इसके अलावा रुपये में तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का नेट एनपीए 1,777.1 करोड़ रुपये से घटकर 1,303.8 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, ग्रॉस एनपीए 5,619.3 करोड़ रुपये से घटकर 5,336 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर बैंक की प्रोविजनिंग 962 करोड़ रुपये से घटकर 368.6 करोड़ रुपये रही है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved