भोपाल। विधानसभा उपचुनाव के बीच चुनाव आयोग ने अशोकनगर एसपी रघुवंश कुमार सिंह को हटाकर तरुण कुमार नायक को नया एसपी बनाया है। हालांकि तरुण नायक पहले भी अशोकनगर एसपी रह चुके हैं। कांग्रेस ने रघुवंश कुमार पर भाजपा के पक्ष में काम करने की शिकायत चुनाव आयोग से की थी। अशोकनगर में दो विधानसभा सीट अशोकनगर और मुंगावली में उपचुनाव हो रहे हैं। नायक 2009 बैच के आईपीएस अफसर हैं, एसपी के रूप में वर्ष 2013-14 में उनकी पहली पदस्थापना अशोकनगर हुई थी। चुनाव आयोग ने आईपीएस अफसरों के पैनल में से नायक को अशोकनगर एसपी बनाने के निर्देश राज्य शासन को दिए हैं। गृह विभाग ने आज सुबह आदेश जारी कर दिए हैं। यहां बता दें कि तरुण नायक तीन महीने पहले गुना एसपी थे। वहां सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाते समय पुलिस टीम ने दलित दंपति की जमकर मारपीट की थी। जिसके वीडियो वायरल होने के बाद सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की आपत्ति के बाद राज्य शासन ने तरुण नायक को गुना से हटाकर पीएचक्यू पदस्थ किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved