अबू धाबी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली आठ विकेट से हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि इस हार से उनके अभियान पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मुंबई ने राजस्थान के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखा था,जवाब में बेन स्टोक्स की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 18.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। स्टोक्स ने नाबाद 107 और संजू सैमसन ने नाबाद 54 रनों की पारी खेली।
मैच के बाद पोलार्ड ने कहा,””इस हार से हमारे अभियान पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। हमारे पास अभी तीन मैच और हैं। हमें बस अच्छी क्रिकेट खेली हैं। हमारे गेंदबाजों ने कोशिश की लेकिन आज हमारा दिन नहीं था।”
उन्होंने बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले स्टोक्स की तारीफ करते हुए कहा,”स्टोक्स ने शानदार पारी खेली। साथ ही सैमसन ने भी। यह विकेट अंत में अच्छी विकेट साबित हुई और कुछ ओस भी थी। यह उनकी ताकत के मुताबिक खेली, लेकिन हमारी विपक्षी टीम ने शानदार खेल खेला।” (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved