नई दिल्ली। सिंगर नेहा कक्कड़ जिस पल का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं वो आ ही गया और वे अब शादी के बंधन बंध गई हैं। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने दिल्ली के गुरुद्वारे में पूरे रस्मों-रिवाज से शादी की है। कपल के करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शादी का हिस्सा बने थे। अब नेहा और रोहनप्रीत की वेडिंग के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
शादी के जोड़े में नेहा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। वहीं रोहनप्रीत भी शेरवानी में नेहा को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे। नेहा और रोहनप्रीत की ड्रेस कलर कोऑर्डिनेटेड थीं। नेहा ने शादी में लाइट पिंक और बेज कलर के इंडियन ब्राइडल वेयर में नजर आ रही थीं। वहीं रोहनप्रीत भी पिंक और बेज कलर की शेरवानी और पगड़ी पहने थे।
मेहंदी और हल्दी सेरेमनी के फोटो हुए वायरल
नेहा और रोहनप्रीत की शादी को लेकर चर्चाएं काफी तेज थी। बीते दिन ही नेहा की मेहंदी और हल्दी की रस्मों की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे। बता दें, शादी के बाद अब एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन पंजाब में किया गया है।
‘नेहू दा व्याह’ में दिखी थी नेहा-रहोनप्रीत की केमिस्ट्री
नेहा और रोहनप्रीत के फैन्स को हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘नेहू दा व्याह’ में दोनों की केमिस्ट्री देखने को मिली थी। इस गाने को नेहा ने ही लिखा है। वहीं गाने के कुछ अंश रोहनप्रीत ने भी गाए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved