• img-fluid

    नेताओं ने रैली और सभाओं में उड़ाई नियमों की धज्जियां

  • October 25, 2020

    • चुनाव में भूले कोरोना की गाइड लाइन, दो हजार से ज्यादा लोगों पर केस

    भोपाल। मप्र में जिन 28 सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं, वहां आचार संहिता का उल्लंघन और कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है। अब तक ऐसे 124 मामलों में 2087 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं। सबसे ज्यादा 22 केस मेहगांव में दर्ज किए गए। सबसे ज्यादा 1300 लोगों के खिलाफ ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कार्रवाई की गई। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कहा यदि सरकार नहीं गिराई जाती तो आज हम गद्दारों से नहीं बल्कि कोरोना से लड़ रहे होते। लेकिन बीजेपी ने खरीद-फरोख्त कर सरकार बना ली और सबसे पहले इनके नेताओं ने ही ग्वालियर चंबल संभाग में सभा और रैली करके नियम कायदों को तोड़ा है। प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कहा नियम सबसे पहले कांग्रेस नेताओं ने तोड़े। बीजेपी ने सबसे पहले वर्चुअल रैली की थी, जबकि कांग्रेस ने नियमों की धज्जियां उड़ाई थीं।

    नेता हैं कि मानते नहीं
    जिन जिम्मेदार जन प्रतिनिधियों पर नियमों का पालन करने और कराने की जिम्मेदारी रहती है, वही नेता नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इसका जनता पर क्या असर पड़ेगा, इसलिए इन जनप्रतिनिधियों को नियम कानून-कायदों का ध्यान रखना चाहिए।

    सांवेर में शिकायतों का तिहरा शतक
    प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव में सांवेर विधानसभा क्षेत्र ने आचार संहिता उल्लंघन को लेकर की गई शिकायतों का तिहरा शतक बना लिया है। यहां विभिन्ना राजनीतिक दलों और नेताओं द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय को 332 शिकायतें की जा चुकी हैं। इनमें सामूहिक भोज, शासकीय परिसरों में सभा और बैठक करने जैसी कई शिकायतें शामिल हैं। बताया जाता है कि सबसे ज्यादा शिकायतें कांग्रेस की ओर से की गई हैं। इसके अलावा भाजपा और अन्य दलों और व्यक्तियों की ओर से भी शिकायतें आती जा रही हैं। जिस तेजी से शिकायतें आ रही हैं, उनका निराकरण भी उतनी ही तेजी से किया जा रहा है।

    Share:

    राजधानी में 10 विसर्जन घाटों पर 2600 पुलिसकर्मी सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात

    Sun Oct 25 , 2020
    डीआईजी-कलेक्टर और निगम कमिशनर सीधी कर रहे व्यवस्थाओं की निगरानी भोपाल। राजधानी में पिछले साल मूर्ती विसर्जन के दौरान नाव डूबने से दुखद हादसा हो गया था। इस दौरान नौ युवको की जान चली गई थी। जिसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी विसर्जन घाटों की सुरक्षा व अन्य प्रकार की व्यवस्थाओं को पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved