• img-fluid

    प्रदेश में वेंटिलेटर पर जा चुके 600 उद्योगों को मिली ऑक्सीजन

  • October 25, 2020

    • चुकानी पड़ रही ज्यादा कीमत

    भोपाल। प्रदेश में कोरोना काल में मरीजों को ज्यादा ऑक्सीजन की आपूर्ति किए जाने की वजह से उद्योगों के लिए ऑक्सीजन का संकट खड़ा हो गया था। जिसकी वजह से उद्योगों में ऑक्सीजन से जुड़े काम लगभग ठप हो गए थे। लेकिन अब उद्योगों को फिर से उनकी मांग के अनुसार ऑक्सीजन मिलने लगी है। हालांकि इसके लिए उद्योगों को पहले से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है। दो प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप एवं गोविंदपुरा के 600 से अधिक उद्योग पिछले कुछ महीनों से ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे थे। अब उद्योगपतियों को पहले की तुलना में लगभग 30 फीसद ज्यादा कीमत चुकाना पड़ रही है। 10 क्यूबिक मीटर का जो सिलिंडर पहले 180 रुपये में मिलता था, वह अब 250 रुपये में मिल रहा है। एक क्यूबिक मीटर आक्सीजन के सात रुपये तक बढ़े हैं।गोविंदपुरा एवं मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में तीन सितंबर से ही आक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई थी। मेडिकल इमरजेंसी के चलते उद्योगों में आक्सीजन नहीं दी जा रही थी। ऐसे में गोविंदपुरा व मंडीदीप के 600 से अधिक उद्योग पूरी तरह से ठप पड़ गए थे। शासन-प्रशासन दोनों स्तरों पर कई बार मांग उठाई गई। डेढ़ महीने की मशक्कत के बाद अब उद्योगों में आक्सीजन व्यवस्था बहाल हो पाई है। हालांकि, 20 फीसद आक्सीजन ही उपलब्ध कराई जा रही है। फिर भी उद्योगपति जैसे-तैसे पेंडिंग आर्डर पूरे करने में जुटे हैं।

    सप्लायरों ने जमकर कमाया मुनाफा
    मेडिकल इमरजेंसी के चलते उद्योगों में आक्सीजन की सप्लाई बंद की गई थी। इस कारण ऐसे मुनाफाखोर जिनके पास आक्सीजन का स्टाक था, वे उद्योगपतियों को पांच गुनी कीमत पर सिलिंडर बेच रहे थे। एक सिलिंडर उन्हें एक हजार रुपये तक का मिल रहा था। मजबूर कई उद्योगपति मुंहमांंगी कीमत देकर अपने आर्डर पूरे कर रहे थे।

    कोरोना की वजह से बढ़े दाम
    अस्पताल व उद्योगों में ऑक्सीजन दो तरह के सिलिंडर में सप्लाई होती है। अस्पताल में जो सिलिंडर पहुंचते हैं, वे साढ़े सात क्यूबिक मीटर के होते हैं, जबकि उद्योगों में उपयोग किए जाने वाले सिलिंडरों की क्षमता 10 क्यूबिक मीटर होती है। उद्योगों में आइनाक्स समेत कुछ अन्य कंपनियां ऑक्सीजन की सप्लाई करती है। पूर्व में उद्योगों को 18 रुपये क्यूबिक मीटर के हिसाब से आक्सीजन दी जाती थी, जो अब 25 रुपये क्यूबिक मीटर हो गई है। ऐसे में 10 क्यूबिक मीटर का सिलिंडर 70 रुपये तक महंगा हो गया है।

    Share:

    सोशल मीडिया में वायरल हो रहे बिसाहू बेवफा है लिखे 10 रुपए के नोट

    Sun Oct 25 , 2020
    भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा के नेता बिसाहूलाल साहू फिर चर्चाओं में हैं मगर इस बार वो अपनी बयानबाजी की वजह से नहीं बल्कि एक अनोखे वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल सोशल मीडिया में दस रुपए के नोट वायरल हो रहे हैं जिनमें बिसाहू बेवफा है लिखा हुआ है। नए और पुराने दस रुपए के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved