• img-fluid

    पप्पू सेना मेरा घर तोड़ सकती है लेकिन मेरा साहस नहीं, कंगना ने किया शिवसेना पर तंज

  • October 25, 2020

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फैंस को विजयदशमी/दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर कर शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उनके मुंबई स्थित ऑफिस/बंग्लो पर में बुराई पर जीत के इस दिन का जश्न मनाया जा रहा है।

    दरअसल, कंगना रनौत ने ट्विटर पर जो तस्वीर शेयर की है, वो उनके बंग्लॉ और उसके अंदर की है। इन तस्वीरों में एक तस्वीर उनके ऑफिस के मेन गेट की है जिसे फूलों से सजाया गया है। इसमें उनकी टूटी हुई दीवारें दिख रही हैं। इसके शीशे की खिड़किया दिख रही हैं, जिस पर अंदर से अखबार लगाए गए हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर भगवान हनुमान की पंचमुखी मूर्ति है, जिस पर फूलों की माला चढ़ी हुई है।

    इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा,”मेरा सपना टूटा है और तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान है संजय राउत, पप्पू सेना मेरा घर तोड़ सकती है लेकिन मेरा साहस नहीं। बंग्लो नंबर बुराई पर अच्छाई के इस दिन को सेलिब्रेट कर रहा है। हैप्पी दशहरा।”

    बता दें कि 9 सितंबर को बीएमसी ने कंगना रनौत के बांद्रा स्थित ऑफिस/बंग्लॉ में कथित ‘अवैध हिस्से’को गिरा दिया था। इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगाने का भी आदेश दिया लेकिन तब तक बीएमसी ने कंगना के बंगले के अधिकांश भाग को ध्वस्त कर कीमती सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा चुकी थी। इसे कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार की बदले की भावना बताया था।

    आरोप है कि साल 2018 में कंगना ने अपने घर में कई बदलाव किए थे जो नियमों के तहत नहीं हैं। इस संबंध में उस वक्त बीएमसी ने एमआरटीपी एक्ट के अंतर्गत नोटिस जारी किया था। उस वक्त कंगना रनौत ने सिटी सिविल कोर्ट में स्टे ऑर्डर लेकर बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगवाई थी, लेकिन उस वक्त कंगना ने कोई भी रेनोवेशन इजाजत का पत्र कोर्ट में पेश नहीं किया था, इसलिए बीएमसी ने कार्रवाई का स्टे ऑर्डर स्थगित करने की मांग को लेकर कोर्ट में नया सबमिशन किया।

    Share:

    न्यूजीलैंड की संसद में भारतवंशी के पहुंचने का मतलब

    Sun Oct 25 , 2020
    – आर.के. सिन्हा न्यूजीलैंड के आम चुनाव में जैसिंडा आर्डर्न की लेबर पार्टी विजय रही। उसे 49.1% वोट मिले, जो करीब 64 संसद सीटों में तब्दील होंगे। 1946 के बाद से यह लेबर पार्टी का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। वहीं, नेशनल पार्टी को मात्र 26.8% वोट मिले हैं और उन्हें करीब 35 सीटें मिलीं। वहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved