शिवपुरी। शिवपुरी जिले में इस बार रावण के पुतले बनाने वालों पर भी कोरोना की मार पड़ी है। यहां पर कोरोना गाइड लाइन के कारण रावण के पुतले का साइज घटा दिया गया है। शिवपुरी के सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड पर पहले 55 फीट के रावण के पुतले का दहन होता था लेकिन इस बार मात्र 20 फिट के पुतले का दहन ही किया जाएगा। रावण के पुतले बनाने वाले निर्माणकर्ताओं का कहना है कि इस बार कोरोना के कारण उनकी आय घट गई। कोरोना के कारण रावण के पुतले कम संख्या मे बने हैं। जिला प्रशासन की कोरोना गाइडलाइन के कारण और रोक के चलते हर साल रहने वाली डिमांड इस बार नहीं है। पुतलों का साइज भी इस बार कम है। निर्माणकर्ता अबरार खान ने बताया कि शिवपुरी के सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड में हर साल 55 फिट का रावण बनाया जाता था लेकिन इस बार 20 फिट का पुतला बनाया गया है। उन्होंने बताया कि वह जिले की तहसीलों पर भी रावण का पुतला बनाते थे लेकिन इस बार यह नहीं बनाए गए।