• img-fluid

    बेटी की फर्म में सट्टे की काली कमाई डालकर करते थे सफेद

  • October 25, 2020

    इंदौर। कल एसटीएफ ने अन्नपूर्णा और निरंजनपुर में छापा मारकर सट्टा पकड़ा था। बताया जा रहा है कि बुकी ने सट्टे से आने वाले काले धन को सफेद करने के लिए वैदिका इंटप्राइजेस नामक फर्म में डाला था।

    एसटीएफ एएसपी मनीष खत्री ने बताया कि उषानगर एक्सेंशन से जयवंत लंके, भाई यजेश, पत्नी सोनानी, साले अमन और श्रवन मीणा, विवेक, केशव और हर्ष माहेश्वरी को आईपीएल का सट्टा लेते गिरफ्तार किया था। मास्टर माइंड जयवंत और जयेश है। निरंजनपुर मेें भी ये सट्टा ले रहे थे। पुलिस को नकदी और करोड़ों का हिसाब मिला। जयवंत के बारे में बताया गया कि उसने बेटी वैदेही के नाम से वैदही इंटरप्राइजेस खोल रखी है। जिसमें सट्टे से आने वाली इनकम को अलग-अलग लोगों से माध्यम से ट्रांजेक्शन कराकर उसे सफेद मनी में कन्वर्ड किया जाता था। एक लैफ्टॉप भी जब्त हुआ है, जिसमें रेस साफ्टेवेयर से सट्टे से जुड़ी कई जानकारियां है। फिलहाल साफ्टेवयर के अंदर तक पुलिस नहीं गई। लैपटाप को लेब में भेजा है। जहां साफ्टवेयर को खोलेंगे तो जयवंत से जुड़े कई लोग गिरफ्त में आएंगे। जयवंत की बेटी के वैदेही इंटरप्राइजेस में रुपए डालने की एंट्रियां एसटीएफ को मिली है। एसटीएफ आयकर विभाग को भी मामले से अवगत कराएगा।

    Share:

    दस दिन के पैकेज पर बुलाई जाती थीं बांग्लादेशी लड़कियां

    Sun Oct 25 , 2020
    इन्दौर। बांग्लादेशी लड़कियों को इन्दौर लाकर उनसे देह व्यापार कराने के मामले में जिन दो एजेंटों को कल विजयनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उन्होंने पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए हैं। यह बांग्लादेशी लड़कियों को दस दिन के पैकेज पर यहां लाते थे और वापस लौटा देते थे। हर बार नई लड़कियां बुलाई जाती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved