सागर। सागर जिले के सुरखी विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। आगामी 3 नवम्बर को होने वाले मतदान को देखते हुए सुरखी विधानसभा क्षेत्र से लगी दो अन्य जिलों की सीमाओं सहित जिले की तहसीलों की सीमाओं पर पुलिस एवं प्रशासन की चौकस नजर रहेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह ने शनिवार को हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में बताया कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विदिशा एवं रायसेन जिले की सीमाएं मिलती हैं। इसी प्रकार सुरखी विधानसभा क्षेत्र में जिले की सागर, खुरई, बीना, देवरी एवं रहली तहसील की सीमाएं भी मिलती हैं। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए उक्त सभी सीमाओं पर पुलिस एवं प्रशासन की सख्त नजर रखी गई है। समस्त सीमाओं पर पुलिस बल तैनात किया गया है। दीपक सिंह ने बताया कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी अंतरराज्यीय सीमा नहीं मिलती है।