• img-fluid

    चोइथराम हॉस्पिटल भी संक्रमित, एक साथ मिले 10 पॉजिटिव

  • October 24, 2020

    • टेस्टिंग बढ़ी वहीं पॉजिटिव रेट 5 प्रतिशत से भी कम हुआ
    • नए क्षेत्र राजग्रही में 7, तो साकेत और अपोलो डीबी में भी 14 मरीज बढ़े

    इन्दौर। बीते दो दिनों से 5 हजार से अधिक कोरोना सैम्पलों की जांच की जा रही है और पॉजिटिव रेट भी 5 प्रतिशत व इससे कम हो गया है। बीते 24 घंटे में भी 271 मरीज मिले हैं, जिनमें सबसे अधिक 10 मरीज चोइथराम हॉस्पिटल में पाए गए हैं। इंदौर के अधिकांश हॉस्पिटल भी कोरोना संक्रमण से नहीं बच सके। वहीं नए क्षेत्र में शामिल राजग्रही नगर में भी 7 पॉजिटिव मिले, तो साकेत के साथ निपानिया स्थित अपोलो डीबी सिटी में भी 7-7 मरीज पाए गए हैं।ॉ

    कल भी रिकॉर्ड 5477 टेस्ट किए गए। इसके एक दिन पहले 5266 टेस्ट की रिपोर्ट सामने आई थी। कल जो टेस्ट किए गए उनमें 5189 नेगेटिव और 271 पॉजिटिव बताए गए हैं। वहीं सुबह क्षेत्रवार जारी सूची में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में थोड़ी सी वृद्धि हुई और यह 275 तक पहुंची है। जो नए-पुराने 163 क्षेत्रों से मिले हैं इनमें तीन नए क्षेत्र शामिल हैं। इनमें सबसे अधिक 7 राजग्रही नगर के अलावा एक-एक किशोर नगर और धनराज नगर में मिले हैं। वहीं सबसे अधिक 10 मरीज चोइथराम हॉस्पिटल, 7-7 साकेत और अपोलो डीबी सिटी केे अलावा मुराई मोहल्ला, सुंदर नगर, कल्याण सम्पत में 5-5 मरीज और बढ़े हैं, तो नंदानगर, पालदा, योजना 78 के अलावा सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल में भी 4-4 संक्रमित पाए गए। इसी तरह जूनी इंदौर, नेहरू नगर, परदेशीपुरा, केसरबाग रोड, एयरपोर्ट रोड, लुनियापुरा, अलंकार पैलेस कालोनी, बिचौली मर्दाना, इंद्रलोक कालोनी, निर्वाणा लग्जरी, आशीषधाम में 3-3 मरीज और बढ़ गए हैं। इसी तरह सुदामा नगर, मल्हारगंज, नवलखा सहित अन्य क्षेत्रों में 2-2 और 1-1 मरीज की और वृद्धि हुई है।

    Share:

    प्रदेश में एक हजार के नीचे आया नए मरीजों का आंकड़ा

    Sat Oct 24 , 2020
    फिलहाल तो कोरोना से राहत इन्दौर-भोपाल को छोड़ सभी जिलों में 50 से कम आ रहे हैं मरीज, कहीं-कहीं तो 5 से भी कम इंदौर, संजीव मालवीय। कोरोना को लेकर राहतभरी खबर है कि पिछले महीने पूरे प्रदेश में प्रतिदिन 2 हजार से अधिक नए मरीज निकल रहे थे, जिनकी संख्या अब आधी रह गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved