• img-fluid

    कैंसर से पीडि़त प्यारे मियां 300 परिवारों का गुनहगार

  • October 24, 2020

    जेल जाने से पहले प्यारे मियां ने बताया अपना अतीत
    इंदौर। यौन शोषण मामले के आरोपी प्यारे मियां की अवैध कॉलोनी से इंदौर के 300 परिवार बेघर होंगे। जेल जाने से पहले प्यारे मियां ने खुद से जुड़ी कई कहानियां पुलिस से शेयर की, जिसमें उसने बताया कि कैसे वह साइकिल पर सवारी करते हुए लक्झरी कारों तक पहुंचा।

    प्यारे मियां से यौन शोषण के मामले में पलासिया तो चंदन नगर पुलिस ने न्यू लक्ष्मी नगर में हुई जालसाजी के बारे में पूछताछ की। इसके बाद जबलपुर जेल भेज दिया। प्यारे मियां चंदन नगर में न्यू लक्ष्मी नगर कॉलोनी काटने के मामले में जालसाजी का आरोपी है। इस मामले में उसका साथी नासिर अभी फरार है। उसकी एक पत्नी भी 7 वे एग्रीमेंट के आधार पर आरोपी बनाई गई है। न्यू लक्ष्मी नगर के बारे में बताया जा रहा है कि यह जमीन सरकारी है और एयरपोर्ट डेवलमेंट के लिए प्रस्तावित है, जो जमीन ओपी सलूजा निवासी विष्णुपुरी से खरीदी थी। 3 हेक्टयेर से ज्यादा इस जमीन में 300 के करीब प्लाट बिक चुके हैं। 150 परिवार रहने भी लग गए हैं। पुलिस का कहना है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी उक्त जमीन को वापस लेगा। प्यारे मियां के बारे में जानकारी लगी है कि वह प्रोस्टेट कैंसर से पीडि़त है। प्यारे मियां को पुलिस भोपाल लेकर गई तो उसने अपने से जुड़ी पुरानी यादें शेयर की, जिसमें बताया कि साइकिल से उसने सफर की शुरुआत की थी, तब वह नाबालिग था। इस दौरान वह सट्टे की पर्चियों का काम करता था। इसके बाद प्रदेश में लॉटरी सिस्टम चालू हुआ तो उसे पूरे प्रदेश की डिस्ट्रीब्यूटरशिप मिली। ये वो दिन थे जब प्यारे मियां अपने अतीत और गरीबी को पछाड़कर लक्झरी कारों में सफर करने लग गया था। इसी दौरान कई अधिकारी उसके संपर्क में आए। प्यारे मियां उनसे बड़े-बड़े काम करवाने लगा। मंदसौर के पास गांधी सागर में उसका मछली का ठेका भी है। इस दौरान वह इंदौर आया और यहां के भूमाफिया जफर से जुड़ गया।

    Share:

    चोइथराम हॉस्पिटल भी संक्रमित, एक साथ मिले 10 पॉजिटिव

    Sat Oct 24 , 2020
    टेस्टिंग बढ़ी वहीं पॉजिटिव रेट 5 प्रतिशत से भी कम हुआ नए क्षेत्र राजग्रही में 7, तो साकेत और अपोलो डीबी में भी 14 मरीज बढ़े इन्दौर। बीते दो दिनों से 5 हजार से अधिक कोरोना सैम्पलों की जांच की जा रही है और पॉजिटिव रेट भी 5 प्रतिशत व इससे कम हो गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved