नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 10 विकेट से मात दी। तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह के दम पर मुंबई इंडियंस ने सीएके को नौ विकेट पर 114 रन पर रोक दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई चेन्नई ने पांच विकेट पावरप्ले के भीतर ही गंवा दिए। इनमें से बोल्ट ने तीन और बुमराह ने दो विकेट लिए। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम इन शुरुआती झटकों से उबर ही नहीं सकी। इसके बाद मुंबई इंडियंस ने बिना विकेट गंवाए 12.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।
A memorabilia to cherish for the Pandya brothers 👌👌#Dream11IPL pic.twitter.com/Yl34xsh4OH
— IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020
क्विंटॉन डिकॉक ने 37 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए जबकि इशान किशन ने 37 गेंद में 68 रन जोड़े, जिनमें पांच छक्के और छह चौके शामिल थे। इस मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी की तरफ से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को एक खास तोहफा मिला।
इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या की इस तोहफे के साथ तस्वीर शेयर की गई है। दरअसल, धोनी ने मैच के बाद पंड्या ब्रदर्स को अपनी सीएसके की जर्सी तोहफे के रूप में दी है। बता दें कि इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस 10 मैचों में 14 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 11 मैचों में सिर्फ छह अंक के साथ आखिरी स्थान पर है। सीएसके अब तक 11 में से आठ मैच गंवाकर आईपीएल प्ले ऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved