उज्जैन। कभी-कभी बिल्ली के भाग्य से ही छींका टूट जाता है। नागझिरी थाना पुलिस के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। करीब सवा महीने पहले नागझिरी स्थित उद्योगपुरी में एक फैक्ट्री में लूट के खुलासा शुक्रवार शाम एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह चौहान और सीएसपी माधव नगर रविंद्र वर्मा ने संयुक्त रुप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लूट का खुलासा किया। दरअसल फैक्ट्री में लूट करने वाले आरोपितों के बीच पैसों के बंटवारे को झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि राहगीरों भी ने भी सुन लिया बस फिर क्या था राहगीरों ने पुलिस को सूचना कर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने बंटवारे को लेकर झगड़ा कर रहे लुटेरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म उगल दिया और इस तरह करीब सवा महीने पहले नागझिरी स्थित कपास्या खली फैक्ट्री में हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश हो गया।