• img-fluid

    सास पर जानलेवा हमला करने वाला दामाद बेसुराग

  • October 23, 2020

    • निशातपुरा पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

    भोपाल। निशातपुरा इलाके में रहने वाली एक महिला पर उनके दामाद ने चाकू से हमला कर दिया। आरोपी पत्नी को लेने के लिए ससुराल पहुंचा था, जहां उसका सास से विवाद हो गया था। मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस के मुताबिक रेहाना बेगम (45) परिवार के साथ बिलाल कालोनी एकता नगर में रहती हैं। उनकी बेटी की शादी जेपी नगर निवासी इमरान के साथ हुई है। गुरुवार रात करीब आठ बजे इमरान पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा था। इस दौरान रेहाना ने बेटी को परेशान करने की बात कहते हुए उसे इमरान के साथ भेजने से मना कर दिया। इमरान ने जब इसका विरोध किया तो सास ने उसे खरी-खोटी सुना दी। इससे नाराज इमरान ने घर में रखा सब्जी काटने वाला चाकू उठाया और सास पर हमला कर दिया। महिला के गाल, पीठ और हाथ पर गंभीर चोट आई है। रेहाना के शोर मचाने पर इमरान मौके से भाग निकला, जबकि परिजनों ने रेहाना को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

    Share:

    ईंटखेड़ी: मायके से नहीं लौटी रही थी पत्नी तो युवक ने लगा ली फांसी

    Fri Oct 23 , 2020
    अलग-अलग हादसों में तीन की गई जान भोपाल। ईटखेड़ी इलाके में कल शाम को युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी पत्नी मायके से नहीं लौट रही थी। इसी बात को लेकर युवक तनाव में रहता था। वहीं सूखीसेवनिया थाना इलाके में अधेड़ की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। जबकि कोलार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved