मुंबई। दक्षिण मुम्बई के नागपाड़ा स्थित सिटी सेंटर माल (Mumbai Nagpada City Center Mall) में बीती रात भीषण आग (Heavy fire ) लग गई। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है। करीब 12 घंटे हो चुके हैं लेकिन आग पर काबू में नहीं आ रही । 11 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की जद्दोजेहद कर रही हैं।
इस संबंध में अधिकारी ने बताया कि आग मुंबई में सिटी सेंटर मॉल में रात करीब आठ बजकर 53 मिनट पर लगी। हालात ये है कि मुम्बई फायर ब्रिगेड ने इसे लेवल फोर की आग डिक्लेयर कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस समय सिटी सेंटर मॉल में भीषण आग लगी थी, उस समय लगभग 500 लोग मौजूद थे। इन सभी को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस दौरान दो दमकलकर्मी घायल (two firemen injured) हो गए हैं।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, आग की वजह से मॉल के आस पास की दुकानों को खाली करा दिया गया है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मॉल के सेकेंड फ्लोर पर स्थित एक मोबाइल शॉप में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। इसके बाद आग पूरे फ्लोर पर फैल गई। इस घटना में दो दमकलकर्मियों के घायल होने की खबर मिली है।
बता दें कि मॉल में वेंटिलेशन नहीं है। इसलिए धुआं बहुत ज्यादा भर गया था। इसके चलते फायर ब्रिगेड की टीम ने मॉल की ग्लास को तोड़ा दिया। ताकि धुआं बाहर निकल सके। घटना के बाद मौके पर स्थानीय कांग्रेस विधायक अमीन पटेल और मुंबई की मेयर किशोर पेडनेकर भी पहुचीं। वहीं, यह गुरुवार को महानगर में आग लगने की दूसरी घटना है। इससे पहले दिन में आग कुर्ला पश्चिम स्थित एक कपड़ा कारखाने में लग गई। इसे दो घंटे से अधिक समय बाद बुझाया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved