• img-fluid

    कंगना रनौत ने शेयर की भाई की शादी की तस्‍वीरें

    October 22, 2020

    बॉलीवुड की क्‍वीन एक्ट्रेस एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के छोटे कजन भाई अक्षत की शादी नवंबर में है। इसी खुशी में कंगना रनौत ने हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने भाई की शादी के पहले की रस्मों की कुछ वीडियो Some videos of rituals और फोटोज शेयर किए हैं जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
    जानकारी के अनुसार बॉलीवुड की क्‍वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले कुछ दिनों से कजन भाई करण की शादी को लेकर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं। अब उन्होंने एक वीडियो शेयर भाभी और उनके घरवालों के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखी है। इसके साथ ही उन्होंने करण की शादी के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है।

    https://twitter.com/KanganaTeam/status/1318473685007826944?s=20
    कंगना रनौत ने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा- ‘करण और अंजली को आशीर्वाद दें। आज हमारे घर बेटी आई है मगर जब मैं अंजली के माता-पिता के बारे में सोचती हूं तो दिल भारी हो जाता है, आज उनका घर सूना होगा, उन्होंने अपने दिल का एक हिस्सा काट कर हमें दे दिया, आज उनकी बेटी का कमरा खाली हो गया होगा। कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं।’

    https://www.instagram.com/p/CGm0McWnNgH/?utm_source=ig_web_copy_link
    हालांकि इससे पहले कंगना ने हल्दी सेरेमनी का एक वीडियो Some videos of rituals शेयर किया था जिसमें वह भाई करण को हल्दी लगाती हुई नजर आई थीं। कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “एक दशक से ज्यादा समय हो गया है, रंगोली की शादी के बाद से घर में कोई शादी नहीं हुई है, लेकिन आज हमारे भाइयों- करण और अक्षत की वजह से हमारा घर शादी के उत्सव में तब्दील हो गया है। तीन हफ्तों में दो शादियां होनी है, आज करण की हल्दी है।”
    विदित हो कि गौरतलब है कि हाल ही में कंगना रनौत ने बताया था कि उन्होंने ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ फिल्मों के लिए भी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। उन्होंने इसका एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वह ट्रेनर के साथ ट्रेनिंग करती नजर आई थी।

    Share:

    अजरबैजान-अर्मेनिया में युद्ध की आग भड़का रहा तुर्की, कहा-सेना भेजने के लिए तैयार

    Thu Oct 22 , 2020
    अंकारा/येरेवान/बाकू। आर्मीनिया और अजरबैजान की जंग में अब तक अप्रत्‍यक्ष रूप से शामिल तुर्की अब खुलकर अजरबैजान के समर्थन में आता दिख रहा है। मध्‍य एशिया में ‘खलीफा’ बनने की चाहत रखने वाले तुर्की ने अब ऐलान किया है कि अगर अजरबैजान की ओर से अनुरोध आया तो वह अपनी सेना को भेजने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved