दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेल किंग्स एकादश पंजाब की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले निकलोस पूरन की तारीफ जमकर तारीफ की है।
तेंदुलकर ने कहा है पूरन की बैकलिफ्ट और स्टांस उन्हें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जेपी ड्यूमिनी की याद दिलाता है।
पूरन ने मंगलवार को बेहतरीन अर्धशतक जमाकर किंग्स इलेवन पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दिलाई है। पूरन ने 28 गेंदों पर 53 रन बनाए।
मैच के बाद तेंदुलकर ने ट्वीट किया, “निकोलस पूरन के बल्ले से कुछ शानदार शॉट्स। वह गेंद को बेहद अच्छे से मारते हैं। उनका स्टांस और बैकलिफ्ट मुझे ड्यूमिनी की याद दिलाता है।”
पूरन ने अभी तक इस आईपीएल में 10 पारियों में 295 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 रहा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved