बार्सिलोना। चैम्पियंस लीग पुटबॉल टूर्नामेंट में बार्सिलोना ने फेरेनसवारोस को 5-1 से हराया। इस मैच में बार्सिलोना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने 1 गोल कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली। मेसी ने 27वें मिनट में पेनाल्टी को गोल में तब्दील किया और इसी के साथ वह चैम्पियंस लीग के इतिहास में लगातार 16 सीजनों में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
इसके अलावा इस मैच में किए गए गोल के बाद मेसी चैम्पियंस लीग में 36 अलग-अलग टीमों के खिलाफ गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अर्जेंटीना के इस स्टार ने चैम्पियंस लीग में 41 टीमों के खिलाफ मैच खेले हैं, लेकिन रुबीन कजान, एटलेटिको मेड्रिड, बेनफिका, उडनीस और इंटर मिलान के खिलाफ गोल नहीं किए हैं।
स्पेनिश क्लब बार्सिलोना की वेबसाइट के मुताबिक, इस गोल के बाद वह क्रिस्ट्रियानो रोनाल्डो और राउल गोंजालेज से तीन गोल आगे हो गए हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved