मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 162.94 अंक या 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 40,707.31 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.90 अंक या 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 11, 937.70 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, 1354 शेयर बढ़त के साथ और 1269 शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि 165 शेयर अपरिवर्तित रहे।
इसके साथ ही निफ्टी में पावर ग्रिड का शेयर 4 फीसदी ऊपर बंद हुआ है। भारती एयरटेल का शेयर 3 फीसदी ऊपर बंद हुआ। हिंडाल्को और टाटा स्टील के शेयरों में भी 2-2 फीसदी की बढ़त रही, जबकि ब्रिटानिया के शेयर में 4 फीसदी की गिरावट रही। वहीं, टीसीएस और एसबीआई के शेयरों में भी 2-2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।
इसके अलावा सेक्टरों में बैंक, इंफ्रा और एनर्जी इंडेक्स में 2 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई, जबकि आईटी, ऑटो और एफएमसीजी में बिकवाली दर्ज की गई।
भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे कमजोर होकर हुआ बंद
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की कमजोरी के साथ 73.58 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में मजबूती के साथ 73.39 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान कुछ ही देर में ये 13 पैसे मजबूत होकर 73.36 प्रति डॉलर पर आ गया। लेकिन, भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का असर भारतीय रुपये पर पड़ा और आखिरी घंटे में ये 9 पैसे कमजोर होकर बंद हुआ। ज्ञात हो कि मंगलवार को भारतीय रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 73.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved