img-fluid

फ्रांस में इस्लामिक कट्टरपंथ पर सख्ती बढ़ी, मस्जिद को बंद किया

October 21, 2020


पेरिस। फ्रांस में एक टीचर की हत्या के बाद इस्लामिक कट्टरपंथियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है. फ्रांस ने मंगलवार को पैरिस के बाहर एक मस्जिद को अस्थायी तौर पर बंद करने के आदेश दिए हैं। पिछले सप्ताह, फ्रांस में सैमुअल पैटी नाम के एक टीचर का सिर काटकर हत्या कर दी गई थी। टीचर ने अपनी क्लास में पैगंबर मोहम्मद से जुड़े एक कार्टून को लेकर चर्चा की थी जिसे लेकर उन्हें निशाना बनाया गया। पैंटिन की जिस ग्रैंड मस्जिद को बंद किया गया है, उसने अपने फेसबुक पेज पर पैटी के खिलाफ हिंसा भड़काने वाला एक वीडियो शेयर किया था।

पुलिस ने मस्जिद के बाहर उसे बंद किए जाने का आदेश चिपका दिया है। फ्रांस के अधिकारियों ने वादा किया है कि देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सिएने-सेंट डेनिस डिपार्टमेंट के हेड की ओर से जारी किए नोटिस में कहा गया है, मस्जिद को 6 महीने के लिए बंद करने के आदेश का सिर्फ एक ही मकसद है- आतंकवादी गतिविधियों को रोकना। इतिहास के टीचर पैटी का सिर कलम करने वाले शख्स ने जांच के दौरान बताया कि वो टीचर के खिलाफ ऑनलाइन कैंपेन चला रहे एक समूह के संपर्क में था। फ्रांस में टीचर की क्रूर हत्या के बाद से दर्जनों गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, भड़काऊ संदेश देने वाली मस्जिदें बंद की जा रही हैं और हमास समर्थक एक समूह पर बैन को लेकर विचार चल रहा है।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो ने पैरिस सबअर्ब विजिट में कहा, हमारे साथी कार्रवाई चाहते हैं। आने वाले वक्त में ऐक्शन और तेज होंगे। मैक्रों ने कहा है कि फ्रांस में हमास समर्थक समूह को भी टीचर की हत्या में प्रत्यक्ष भूमिका को लेकर विघटित किया जा सकता है। ये समूह फिलीस्तीन मुद्दे के लिए भी संघर्ष करता रहा है और हमास के संस्थापक चेख यासीन के नाम पर ही इसका नाम रखा गया है। बुधवार की कैबिनेट में इस ग्रुप को खत्म करने का आदेश पारित किया गया है। पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 18 साल के हत्यारे ने वॉट्स ऐप पर एक शख्स के साथ बातचीत की थी जो इतिहास के टीचर पैटी को फायर करवाना चाहता था। दरअसल, शख्स की बेटी को पैटी पढ़ाते थे और उसकी बेटी ने ही घर में बताया था कि क्लास में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून दिखाए गए। इतिहास के टीचर पैटी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर बातचीत कर रहे थे और उन्होंने इसी चर्चा के दौरान पैगंबर मोहम्मद का कार्टून दिखाया था।

लड़की के पिता पैगंबर का आपत्तिजनक कैरिकेचर दिखाने को लेकर नाराज थे और वह क्लास में ‘पॉर्नग्राफी’ दिखाने को लेकर पैटी की बर्खास्तगी चाहते थे। लड़की के पिता ने टीचर के खिलाफ एक ऑनलाइन कैंपेन भी शुरू कर दिया। लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने फेसबुक पर अपना नंबर शेयर किया था और हत्यारे चेचेन अब्दुल्ला एजोरोव के साथ बातचीत की थी। टीचर की हत्या के बाद एजोरोव भी पुलिस की गोली से मारा गया।

फ्रांस में साल 2015 के बाद से ही मुस्लिम अल्पसंख्यकों और बहुसंख्यकों के बीच दरार बढ़ी है, लेकिन टीचर की हत्या के बाद ये खाई और गहरी हो गई है। विश्लेषक फ्रांस की इस घटना को टर्निंग पॉइंट करार दे रहे हैं। टीचर की हत्या से कुछ दिन पहले ही मैक्रों ने इस्लामिक अलगाववाद को लेकर चिंता जाहिर की थी। मैक्रों ने इस्लामिक कट्टरपंथ पर लगाम लगाने को लेकर एक बिल लाने की बात कही थी। मैक्रों ने ऐलान किया था कि फ्रांस में इस्लाम को विदेशी प्रभावों से मुक्त कराया जाएगा और मस्जिदों की फंडिंग पर निगरानी की जाएगी। मैक्रों ने इसी महीने दिए अपने भाषण में कहा था, इस्लाम एक ऐसा धर्म है जो आज पूरी दुनिया में ही संकट में घिरा हुआ है, ये केवल हमारे देश में ही नहीं देखने को मिल रहा है। इसके बाद, दुनिया भर के मुसलमानों ने मैक्रों के इस बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। फ्रांस के गृह मंत्री गेराल्ड डैरमेनिन ने इसी सप्ताह एक बयान में कहा कि फ्रांस देश के भीतर ही दुश्मनों का सामना कर रहा है।

पैंटिन की ग्रैंड मस्जिद के मौलवी मोहम्मद हेनिचे ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने को लेकर अफसोस जाहिर किया। मस्जिद की ओर से जो वीडियो शेयर किया गया था, वो पैटी की स्टूडेंट के पिता का था। वीडियो में बताया गया था कि क्लास में पैगंबर का कार्टून दिखाने से पहले मुस्लिम बच्चों को कमरे से बाहर जाने के लिए कहा गया। पैरेंट्स ने पैटी को ठग करार दिया और कहा कि वो चाहते हैं कि टीचर को जल्द से जल्द निकाल दिया जाए। हेनिचे ने बताया कि उन्होंने वीडियो शेयर किया था लेकिन उन्होंने वीडियो में की गई मांग को समर्थन देने के लिए नहीं बल्कि मुस्लिम बच्चों की चिंता की वजह से ऐसा किया था। मस्जिद ने सोमवार को एक बयान में कहा, हमारे धर्म में हिंसा की कोई जगह नहीं है। हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। पैंटिन की निवासी माया ने कहा कि वो और उनके पति इस मस्जिद में रोज नमाज अदा करने जाते हैं और इसका बंद होना पूरे समुदाय के लिए दुखद है।

Share:

हबीबगंज से रीवा, अगरतला और पटना के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Wed Oct 21 , 2020
भोपाल-खजुराहो महामना व भोपाल से गुजरने वाली झेलम, पंजाब मेल भी जल्द चलेंगी भोपाल। हबीबगंज से रीवा, अगरतला और पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलेंगी। हबीबगंज-अगरतला स्पेशल एक्सप्रेस 28 अक्टूबर 25 नवंबर से तक प्रत्येक बुधवार चलेगी। वहीं अगरतला-हबीबगंज स्पेशल एक्सप्रेस 31 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार चलेगी। हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved