img-fluid

जनरेटर वालों एवं बिजली कंपनी को एक करोड़ का फटका

October 21, 2020

  • नवरात्र में गायब डांडिया की झंकार
  • गत वर्ष डेढ़ सौ से ज्यादा , अभी तक 20 अस्थाई कनेक्शन

इंदौर। सरकारी तौर पर गरबे के आयोजनों की अनुमति नहीं होने से एक ओर बिजली कंपनी को त्योहारी अस्थाई कनेक्शन इक्का-दुक्का ही मिल पा रहे हैं, वहीं डीजल जनरेटर की सेवाओं का कारोबार करने वाले भी परेशान हैं। इस बार नवरात्रि डांडिया की झंकार नहीं सुनाई दे रही है, जिससे माहौल भी सूना-सूना नजर आ रहा है।

शहर में 10 स्थानों पर बहुत बड़े पैमाने पर गरबों के आयोजन होते थे, जिनमें करीब 500 लोग गरबे खेलने एवं 2 से 10 हजार तक लोग रोज देखने जाते थे। यही नहीं, इन गरबों का लोकल टीवी पर भी प्रसारण होता था। इस बार गरबे की अनुमति नहीं होने से आयोजक भी निराश हैं। मात्र प्रतिमा स्थल पर रोशनी हो रही है। न तो पांडाल सजे हैं, न ही गरबों में डांडियों की खनक देखने को मिल रही है। बिजली कंपनी स्थाई एवं अस्थाई कनेक्शनों के माध्यम से गरबा स्थल पर करीब पचास लाख की बिजली वितरित करती है। यह कार्य इस बार नहीं हो रहा है। बिजली कंपनी करीब दो सौ स्थानों पर अस्थाई कनेक्शन भी हर वर्ष देती रही है। इस बार अस्थाई कनेक्शन मात्र 20 की संख्या में ही हुए हैं। डीजल जनरेटर सेट पर काम करने वाले रीतेश चौधरी ने बताया कि रोज 3 से 4 हजार की कमाई होती थी, इस बार गरबा स्थलों पर डीजे सेट का धंधा ठप है। अनुमान है कि तीन सौ से चार सौ डीजल जनरेटर सेट का धंधा गरबे के आयोजनों पर सरकारी पाबंदी के कारण मारा गया है।

ऐसे समझें गणित
शहर के सबसे बड़े गरबे में सौ हैलोजन, दो किमी लंबी सीरिंज, 50 स्थानों पर डीजे साउंड लगते थे। करीब पच्चीस किलोवाट बिजली की जरूरत लगती थी। इस बार यह मांग शून्यप्राय है।

Share:

Gionee का नया स्‍मार्टफोन F8 Neo हुआ लांच, जानियें फीचर व कीमत

Wed Oct 21 , 2020
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Gionee ने मंगलवार को अपना एक नया बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को Gionee F8 Neo के नाम से जाना जाएगा। यह स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। यह बजट स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स से लैस है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved