• img-fluid

    लगातार 19वें दिन नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है भाव

  • October 21, 2020

    नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के रुख का फायदा घरेलू बाजार में देखने को मिल रहा है। हालांकि, इससे पहले यहां क्रूड ऑयल (कच्चा तेल) की कीमत में तेजी दिख रही थी। वहीं, तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 19वें दिन बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।

    इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: 70.46 रुपये, 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।

    इसी तरह देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

     

    मध्यप्रदेश के चारों शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

    भोपाल –
    पेट्रेल – 88.50 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 77.82 रुपये प्रति लीटर

    इंदौर –
    पेट्रेल – 88.58 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 78.30 रुपये प्रति लीटर

    ग्वालियर –
    पेट्रेल – 88.67 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 78.33 रुपये प्रति लीटर

    जबलपुर –
    पेट्रेल – 88.65 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 77.98 रुपये प्रति लीटर

    उज्जैन –
    पेट्रेल – 89.07 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 78.37 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    IPL: केएल राहुल की ऑरेंज कैप को शिखर धवन से खतरा, पर्पल कैप पर रबाड़ा का कब्जा

    Wed Oct 21 , 2020
    नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का यह सीजन जैसे-जैसे रफ्तार पकड़ रहा है, वैसे-वैसे इसका रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। प्वॉइंट टेबल (IPL Points Table) की स्थितियां हर मैच के साथ बदल रही हैं। वहीं ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) में भी आए बदलाव देखने को मिल रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved