• img-fluid

    मप्र: मुख्यमंत्री ने की दीपावली पर सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा

  • October 20, 2020
    भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को दीपावली पर राज्य सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि सभी सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की बकाया राशि की तीसरी किश्त का 25 प्रतिशत हिस्सा उनके खाते में दीपावली के पहले पहुंचा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह घोषणा भी की है कि 40 हजार रुपये प्रतिमाह से कम वेतन वाले कर्मचारियों को ‘त्योहार एडवांस’ के रूप में 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।
    मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ट्वीट पर एक वीडियो पोस्ट कर यह घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि – ‘मेरे कर्मचारी भाई-बहनों, आपको बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने कोविड-19 की चुनौती से लडऩे में आपने हरसंभव सहयोग दिया। अर्थव्यवस्था कठिन दौर से गुजर रही थी और इसलिए सातवें वेतन आयोग के एरियर की तीसरी किश्त हम नहीं दे पाए थे, लेकिन अब हमने इसे देने का फैसला किया है।
    मुख्यमंत्री ने कहा है कि -‘ हमने यह भी तय किया है कि जिन कर्मचारियों का वेतन 40 हजार रुपये मासिक से कम है, उनको अब 10 हजार रुपये त्योहार एडवांस दिया जायेगा। यह त्योहार एडवांस आप 31 मार्च तक कभी भी ले सकते हैं। मुख्यमंत्री ने आगे लिखा है कि – ‘मैंने पहले ही कहा था अस्थाई रूप से एरियर और इंक्रीमेंट रोके गए हैं, लेकिन इसकी एक-एक पाई सभी कर्मचारी भाई-बहनों की दी जायेगी। आप अपने आने वाले त्योहारों को हर्ष और उल्लास के साथ मनायें। आप सभी को दुर्गोत्सव, दशहरा, दीपावली की अग्रिम बधाई, शुभकामनाएं!’

    Share:

    चीन में अब 'ब्रुसेलोसिस' बीमारी का कहर तेज, कई राज्यों में हजारों लोग संक्रमित

    Tue Oct 20 , 2020
    पेइचिंग। चीन में कोरोना वायरस के बाद अब ‘ ब्रुसेलोसिस’ नाम का बैक्टीरिया से संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। चीन के कई नए राज्यों में इस बैक्टीरिया से संक्रमित लोगों की तादात लगातार बढ़ रही है। चीनी अधिकारियों के अनुसार, इस बीमारी का पहला मामला पिछले साल जुलाई में एक बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved