• img-fluid

    बिग बॉस: हिना-गौहर-सिद्धार्थ के जाने के बाद कौन होंगे नए तूफानी सीनियर्स?

  • October 20, 2020


    मुंबई। बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर्स बनकर आए हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला का सफर आखिरी मोड़ पर चल रहा है। जल्द उनकी शो में जर्नी खत्म हो जाएगी। वो कंफर्म कंटेस्टेंट्स का ऐलान कर शो से निकल जाएंगे।

    इस बीच बिग बॉस फैनक्लब पर लगातार ऐसी खबरें भी आती रहीं कि हिना-गौहर-सिद्धार्थ के शो से निकलने के बाद नए एक्स कंटेस्टेंट्स शो में सीनियर बनकर आएंगे। इस फेहरिस्त में अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, जिन सेलेब्स के नामों का खुलासा हुआ है वो आसिम रियाज, पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई हैं। कहा जा रहा है कि तीनों नए तूफानी सीनियर्स होंगे। अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा तो आने वाले दिनों में ही होगा।

    https://www.instagram.com/p/CGSIoroDXqs/?utm_source=ig_embed

    इससे पहले बिग बॉस में सीनयर बनकर जाने के लिए गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला का नाम भी सामने आ चुका है। देखना होगा हिना-गौहर-सिद्धार्थ के बाद कौन शो में आता है, आता भी है या नहीं। बिग बॉस का शो आने वाले दिनों में और रोमांचक होने वाला है। शो के कंटेस्टेंट्स इस हफ्ते कंफर्म हो जाएंगे। संभव है कि जल्दी ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की भी घर में एंट्री हो।

    वैसे सीनियर्स के शो में आने से कई बीबी लवर्स खुश नहीं थे। उनके मुताबिक, सीनियर्स के आने से नए कंटेस्टेंट्स को शो में खुलने का मौका नहीं मिल रहा है। वे अपना गेम नहीं दिखा पा रहे हैं, जिसके चलते वे ओवरशैडो हो रहे हैं। कई लोगों ने ये भी कहा कि एक्स कंटेस्टेंट्स के आने से ये सीजन बिग बॉस 14 नहीं बल्कि सीजन 13 जैसा लग रहा है। सिद्धार्थ शुक्ला को इस सीजन में फिर से देख कई लोग निराश भी दिखे। वहीं सिद्धार्थ के फैंस की तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

    Share:

    टीआरपी मुक्त खबरें क्यों नहीं ?

    Tue Oct 20 , 2020
    – रंजना मिश्रा आम दर्शक तो टीवी पर केवल सच्ची और साफ-सुथरी खबरें ही देखना चाहते हैं, किंतु टीआरपी की होड़ ने आज न्यूज़ चैनलों की पत्रकारिता को इतने निचले स्तर पर ला दिया है कि अब अधिकतर न्यूज़ चैनलों पर सही न्यूज़ की जगह फेक न्यूज़ और डिबेट के रूप में हो-हल्ला ही देखने-सुनने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved