• img-fluid

    पांच माह से परिवार से अलग रह रहे युवक ने फांसी लगाई

  • October 20, 2020

    • निगमकर्मी की पत्नी और नाबालिग लड़के ने की खुदकुशी

    भोपाल। अशोका गार्डन इलाके में पांच माह से परिवार से अलग रह रहे मजदूर ने बीती देर रात घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह फिलहाल कोई काम नहीं करता था और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। वहीं टीटी नगर में नगर निगम के एक कर्मचारी की पत्नी ने फांसी लगा ली। गौतम नगर में 11 वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इन दोनों मामलों में भी मर्ग कायम कर लिए हैं।
    एसआई संतोष सेन के अनुसार राजकुमार पवांर पिता मुन्नालाल पवांर (19)कैलाश नगर सेमरा में स्थित एक कमरे में अकेला रहता था। उसके मां-पिता पूजा केबल फैक्ट्री इंडस्ट्रीयल एरिया में रहते हैं और वहीं काम करते हैं। पूर्व में राजकुमार भी वहीं काम करता था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वहां काम में उसका मन नहीं लगता था। इसी बात से नाराज होकर पिता अकसर उसे फटकार दिया करते थे। जिससे नाराज होकर वह पांच माह पूर्व घर से अलग हो गया था। एसआई का कहना है कि प्रारंभिक जांच में काम न होना और आर्थिक तंगी के कारण जान देने की आशंका नजर आ रही है। पोस्टमार्टम के बाद पजिरनों के डिटेल बयान दर्ज किए जाएंगे। फिलहाल सुसाइड नोट नहीं मिलने से खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। टीटी नगर पुलिस के अनुसार राधिक कुंदे पति दीपक कुंदे (21) ने कल सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका पति नगर निगम का कर्मचारी है। राधिका की दो साल पहले शादी हुई थी और एक साल का मासूम बच्चा है। पुलिस का कहना है कि महिला के मायके पक्ष के बयानों के बाद खुदकुशी के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है। इधर, गौतम नगर थाना इलाका स्थित प्रेम नगर नारीयलखेड़ा में रहने वाले आशीष प्रजापति पिता चंद्रबहादुर प्रजापति (15) ने कल तड़के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह 11 वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। सुसाइड नोट नहीं मिलने से खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलस मामले की जांच कर रही है।

    Share:

    विसर्जन घाटों का कलेक्टर और डीआईजी ने किया निरीक्षण

    Tue Oct 20 , 2020
    भोपाल। राजधानी के प्रेमपुरा, रानी कमलापति और खटलापुरा विसर्जन घाटों का निरीक्षण कर प्रत्येक विसर्जन घाट पर सर्वसुविधायुक्त कंट्रोल रूम स्थापित करने, गोताखोर, नाव, रस्से, इमरजेंसी लाइट्स, हाईड्रोलिक प्लेटफ ार्म, लाइफ जेकेट्स आदि सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चाक-चाबंद रखने तथा कोविड-19 संबंधी गाइड लाइन का पालन किया जाए। यह आदेश सोमवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया,डीआईजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved