सीहोर। जिले में बुधनी के समीप मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कंटेनर से ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं चार अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद होशंगाबाद रेफर किया गया है। बुधनी पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विदिशा जिले की नटेरन तहसील के ग्राम कस्बाखेड़ी से केवट समाज के 10 लोग ऑटो से नर्मदा स्नान के लिए होशंगाबाद जा रहे थे। मंगलवार सुबह करीब 6.45 बजे बुधनी क्षेत्र में मिडघाट के पास बुधनी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी। सामने से हुई टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को फोन लगाया, लेकिन जब आधा घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची, तो गंभीर घायलों को 100 डायल से बुधनी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर घायलों को होशंगाबाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस हादसे के बाद कंटेनर का अगल टायर बर्स्ट हो गया। जिसकी वजह कंटेनर के ड्राइवर व क्लीनर उसे घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गए। पुलिस प्रकरण दर्जकर मामले की जांच कर रही है।