मुंबई । शेयर मार्केट (Share Market) में आज शुरूआत में नरमी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया, लेकिन कुछ समय बाद ही बाजार में रिकवरी दर्ज की गई. फिलहाल सेंसेक्स में 100 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं निफ्टी में करीब 35 प्वाइंट की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 11.31 प्वाइंट की नरमी के साथ 40,420.29 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी (Nifty) 12.05 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,861 के भाव पर खुला है.
शुरुआती कारोबार में मंगलवार के दिन भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, लार्सन, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, जी इंटरटेनमेंट, अडानी इंटरप्राइजेज, बाटा इंडिया, माइंडट्री, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एक्साइड इंडस्ट्रीज, भेल, आयशर मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, टीसीएस, मारूति सुजूकी, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लाइफ, टीवीएस मोटर, अडानी पोर्ट्स, जीएमआर इंफ्रा, डाबर इंडिया, एस्कॉर्ट्स, भारती एयरटेल, भारत फोर्ज, पीरामल इंटरप्राइजेज में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
वहीं, ब्रिटानिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, ओएनजीसी, आईओसी, बंधन बैंक, पेज इंडस्ट्रीज, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, पीएनबी, जिंदल स्टील, टाटा मोटर्स, यूनाइटेड ब्रेवरीज, एसबीआई, नेस्ले, गेल, इंडसइंड बैंक, नाल्को, एनटीपीसी, आईटीसी, टाटा केमिकल्स, ग्रासिम, अपोलो हास्पिटल और हिंडाल्को में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.
गौरतलब है कि सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 448.62 प्वाइंट की तेजी के साथ 40,431.60 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 110.60 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,873.05 के स्तर पर बंद हुआ था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved