पेरिस । शिक्षक की दिनदहाड़े हत्या के बाद फ्रांस (France) की पुलिस ने इस्लामिक संगठनों (Islamic organizations) के खिलाफ कार्रवाई का व्यापक अभियान छेड़ दिया। तमाम जगहों पर छापेमारी की गई है और संदिग्ध विदेशियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बतादें कि बीते शुक्रवार को चेचेन मूल के आतंकी युवक ने शिक्षक सैम्युएल पैटी की उनके स्कूल के बाहर गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने कुछ ही देर बाद उस युवक को भी ढेर कर दिया था। पैटी की हत्या के मामले में अभी तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के रडार पर वे लोग भी हैं जिन्होंने पैटी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चलाया था। इन लोगों ने पैटी द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की पढ़ाई कराते समय पैगंबर मुहम्मद का कार्टून दिखाए जाने को गलत माना था।
कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों के खिलाफ आर्थिक कार्रवाई के वित्त मंत्री के संकेत के बाद फ्रांस की पुलिस ने सोमवार को उनके ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी। गृह मंत्री जेराल्ड डरमेनिन ने कहा कि सोशल मीडिया पर घृणास्पद पोस्ट करने वाले 50 संगठनों के लोग सरकार के निशाने पर हैं। इनके ऑनलाइन पोस्ट से संबंधित 80 मामलों में जांच शुरू कर दी गई हैं। दो लोगों ने पैटी के खिलाफ फतवा जारी कर कार्रवाई की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार फ्रांस सरकार कट्टरपंथी विचारधारा के 213 विदेशी लोगों को वापस उनके देश भेजने की तैयारी हो रही है। इनमें से 150 लोग जेल में हैं। ये सभी लोग सरकार की निगरानी सूची में हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved