• img-fluid

    आईपीएलः राजस्थान की बड़ी जीत, चेन्नई को सात विकेट से हराया

  • October 20, 2020

    अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 37वां मैच सोमवार की रात चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स के बीच खेला गया। इस छोटे स्कोर के मैच में राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन करते चेन्नई को सात विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की और अंतिम चार में जगह बनाने की उम्मीदों को कायम रखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम महज 126 रन ही लक्ष्य निर्धारित किया, जिसे राजस्थान की टीम ने तीन विकेट खोकर 18वें हासिल कर दो अंक बटोरे।

    इससे पहले चेन्नई के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन इस फैसले पर बल्लेबाज खरे नहीं उतरे टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर मात्र 125 रन ही बना सकी। आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक 35 रनों का योगदान दिया। उन्होंने 30 गेंदों पर चार चौक लगाए। वहीं, कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 28 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 28 रन बनाए और रन आउट होकर पवैलियन लौट आए। सलामी बल्लेबाज सैम करन ने भी 22 गेदों पर 25 रन की पारी खेली। इसके अलावा, शेन वाटसन आठ, फाफ डू प्लेसिस 10 और अंबाटी रायुडू 13 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि केदार जाधव सात गेंदों पर चार रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने 20 रन पर एक विकेट, कार्तिक त्यागी ने 35 रन पर एक विकेट, श्रेयस गोपाल ने 14 रन पर एक विकेट और राहुल तेवतिया ने 18 रन पर एक विकेट लिया।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत नहीं रही और 28 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर गए। बेन स्टोक्स 11 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 19, राबिन उथप्पा नौ गेंदों पर मात्र चार रहन और संजू सेमसन बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए, लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ और जोश बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 17.3 ओवर में जीत दिला दी। स्मिथ ने 34 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 26 रन बनाए, जबकि बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते 48 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेली। चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर को दो तथा जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला।

    इस जीत के साथ राजस्थान की टीम 10 मैचों में आठ अंकों के साथ अंत तालिका में पांचवें स्थान पर और चेन्नई 10 मैचों में छह अंक के साथ सबसे नीचे पहुंच गई है। अंतिम चार में पहुंचने के लिए राजस्थान की उम्मीदें बरकरार हैं, जबकि चेन्नई को अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद कम हो गई है। धोनी का आईपीएल में यह 200वां मैच था।

    Share:

    एचडीएफसी लाइफ को दूसरी तिमाही में 327.83 करोड़ का शुद्ध लाभ

    Tue Oct 20 , 2020
    मुम्बई। निजी क्षेत्र के बैंक, एचडीएफसी बैंक की अनुषांगिक इकाई एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में 6.1 प्रतिशत बढ़कर 327.83 करोड़ रुपये हो गया है। गत वर्ष की समान अवधि में एचडीएफसी जीवन बीमा कंपनी को 308.98 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। एचडीएफसी लाइफ ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved